ब्रिटेन की सत्ता में आने पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की जांच कराएगी लेबर पार्टी

आगामी आठ जून को होने वाले आम चुनाव के लिए लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की ओर से जारी घोषणा पत्र में कश्मीर के राजनीतिक पर भी चर्चा की गई है.

Advertisement
ऑपरेशन ब्लू स्टार की जांच को बनाया चुनावी मुद्दा ऑपरेशन ब्लू स्टार की जांच को बनाया चुनावी मुद्दा

राम कृष्ण / BHASHA

  • लंदन,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने आम चुनाव में अमृतसर के ऑपरेशन ब्लू स्टार की जांच को चुनावी मुद्दा बनाया है. ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टा र में ब्रिटेन की कथित संलिप्तता की स्वतंत्र जांच की मांग को अपने चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी है.

आगामी आठ जून को होने वाले आम चुनाव के लिए लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की ओर से जारी घोषणा पत्र में कश्मीर के राजनीतिक पर भी चर्चा की गई है.लेबर पार्टी के घोषणा पत्र के कूटनीति वाले हिस्से में कहा गया है, ‘‘लेबर पार्टी साल 1984 में स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई में ब्रिटिश सेना की भूमिका की स्वतंत्र जांच को लेकर प्रतिबद्ध है.’’ पार्टी ने यह भी कहा कि लेबर सरकार फलस्तीनी राष्ट्र को तत्काल मान्यता देगी.

Advertisement

इसमें लेबर पार्टी ने कहा गया कि हम कश्मीर, लीबिया, नाइजीरिया, सूडान, दक्षिणी सूडान, सोमालिया और यमन समेत अन्य संघर्षरत क्षेत्रों में राजनीतिक समाधान की दिशा में बातचीत का करेंगे.’’ मामले में सिख फैडरेशन यूके के प्रमुख भाई अमरीक सिंह ने कहा, ‘‘हम आठ जून से पहले कानूनी दबाव बढ़ाएंगे. ब्रिटिश सरकार अदालतों में सामने आ रही सच्चाई को नजरअंदाज करना चाहेगी, जिसको नहीं होने दिया जाएगा.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement