ब्रिटेन की संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज, सांसद बोले- भारत और पाकिस्तान अब कम करें तनाव

ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैमिश फाल्कनर ने हाउस ऑफ कॉमन्स में चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के उस बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने कूटनीति और संवाद के ज़रिये समाधान पर जोर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह संकट ब्रिटेन में बसे लाखों भारतीयों और पाकिस्तानियों के लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत संवेदनशील विषय है.

Advertisement
'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज ब्रिटेन की संसद में सुनाई दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज ब्रिटेन की संसद में सुनाई दी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को लेकर ब्रिटिश की संसद में गहन चर्चा हुई. इस दौरान सभी दलों के सांसदों ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने और तनाव कम करने के लिए ब्रिटेन की सक्रिय भूमिका की मांग की.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैमिश फाल्कनर ने हाउस ऑफ कॉमन्स में चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के उस बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने कूटनीति और संवाद के ज़रिये समाधान पर जोर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह संकट ब्रिटेन में बसे लाखों भारतीयों और पाकिस्तानियों के लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत संवेदनशील विषय है.

Advertisement

फाल्कनर ने कहा कि हमारा भारत और पाकिस्तान दोनों के प्रति एक समान संदेश रहा है कि संयम बरतें और बातचीत के ज़रिये कूटनीतिक समाधान खोजें. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अल्पकालिक तनाव-नियंत्रण और दीर्घकालिक समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब समय है कि दोनों देशों के नेता शांतिपूर्वक सोचें. ब्रिटेन अपनी भूमिका निभाता रहेगा.

प्रिटी पटेल ने किया भारत के आत्मरक्षा अधिकार का समर्थन

ब्रिटेन की विदेश सचिव और भारतीय मूल की सांसद प्रिटी पटेल ने भारत के “वाजिब और संतुलित” जवाबी कदम का समर्थन किया और पाकिस्तान में मौजूद 'घिनौने आतंकी ढांचे' को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, 'भारत पर हमले सिर्फ उसे ही नहीं, बल्कि पश्चिमी हितों को भी प्रभावित करते हैं. यही वजह है कि भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से सुरक्षा सहयोग कायम है.' उन्होंने सरकार से यह जानने की मांग की कि क्या ब्रिटेन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकियों की पहचान कर सका है और क्या ब्रिटेन इस संकट को टालने के लिए कोई ठोस मदद दे सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement