न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में धमाका, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. बम दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. धमाके का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
धमाके का कारण पता नहीं चला धमाके का कारण पता नहीं चला

लव रघुवंशी

  • न्यूयॉर्क,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रविवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाका सेंट्रल पार्क में फिफ्थ एवेन्यू एंड ईस्ट 62वीं स्ट्रीट के पास हुआ. धमाके के बाद पार्क के एक सेक्शन को बंद कर दिया गया.

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. बम दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. धमाके का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. तीन शख्स पार्क के एक क्षेत्र में टहल रहे थे, तब ये विस्फोट हुआ. उनमें से एक शख्स को चोटें आईं. घटना के बाद शख्स को बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया. माना जा रहा है कि ये आतिशबाजी हो सकती है. चश्‍मदीदों के अनुसार हादसे में घायल व्‍यक्ति ने डिवाइस या पटाखों पर पैर रख दिया था जिसकी वजह से धमाका हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement