उत्तर कोरिया ने चुराए बांग्लादेश के 8.1 करोड़ डॉलर!

अमेरिकी संघीय अभियोजकों को संदेह है कि उत्तरी कोरिया सरकार ने पिछले साल न्यूयार्क फेडरल रिजर्व बैंक में बांग्लादेश के खाते से 8.1 करोड़ डॉलर की चोरी करवाई थी. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कल सूत्रों के हवाले से कहा था कि अभियोजक कुछ ऐसे मामले तैयार कर रहे हैं जो यह दिखाते हैं कि केंद्रीय बैंक में बांग्लादेश के खाते से इतनी भारी रकम चुराने में चीनी बिचौलियों ने उत्तर कोरिया की सरकार की मदद की.

Advertisement
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का मोम का पुतला (प्रतीकात्मक) उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का मोम का पुतला (प्रतीकात्मक)

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

अमेरिकी संघीय अभियोजकों को संदेह है कि उत्तरी कोरिया सरकार ने पिछले साल न्यूयार्क फेडरल रिजर्व बैंक में बांग्लादेश के खाते से 8.1 करोड़ डॉलर की चोरी करवाई थी.

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि अभियोजक कुछ ऐसे मामले तैयार कर रहे हैं जो यह दिखाते हैं कि केंद्रीय बैंक में बांग्लादेश के खाते से इतनी भारी रकम चुराने में चीनी बिचौलियों ने उत्तर कोरिया की सरकार की मदद की.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2016 में चोरों ने न्यूयार्क फेडरल बैंक में बांग्लादेश के खाते से भारी धनराशि फिलीपीन के खातों में स्थानांतरित कर ली थी. यह चोरी बैंक खाते की हैकिंग करके नहीं, बल्कि बैंक के स्विफ्ट सिस्टम में अधिकृत इंटरनेशनल बैंक ऐक्सेस कोड़ का इस्तेमाल करके निकाली गयी थी. यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें किस प्रकार के आरोप तय किए जाएंगे और ये कब तय किये जाएंगे लेकिन कोई भी मामला उत्तरी कोरिया के अधिकारियों पर आरोप लगाये बगैर उत्तरी कोरिया को फंसा सकता है.

हालांकि न्याय मंत्रालय ने एएफपी की इस टिप्पणी पर तुरंत कोई प्रतिकिया नहीं दी थी. सुरक्षा कंपनी सिमेंटेक के शोधकर्ताओं ने पहले इस भारी चोरी को अमेरिकी वित्तीय प्रणाली और वर्ष 2014 में सोनी पिक्चर्स की हैकिंग करने वाले साइबर हमलों की श्रृंखला से संबंधित बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement