अफगानिस्तान: झुका तालिबान, गुरुद्वारे में वापस लगाया निशान साहिब

पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि उन्हें हाल ही में गुरुद्वारे के स्थानीय केयर टेकर ने जानकारी दी कि गुरुद्वारे की छत पर निशान साहिब को पूरे सम्मान के साथ वापस रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को तालिबान के कुछ अफसर और लड़ाके गुरुद्वारे पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत निशान साहिब को वापस रखने का आदेश दिया.

Advertisement
अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. (फाइल फोटो) अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • अफगानिस्तान में जारी है तालिबान का कहर
  • तालिबान ने गुरुद्वारे से हटा दिया था निशान साहिब

तालिबान ने अफगानिस्तान में थाला साहिब गुरुद्वारे से उठाए गए निशान साहिब को वापस रख दिया है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तालिबान ने यह कदम उठाया. दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. इसी बीच शुक्रवार को यहां तालिबान द्वारा पख्तिया प्रांत के गुरुद्वारे से निशान साहिब हटाने का मामला सामने आया था. इसके बाद भारत सरकार ने इस मसले पर कड़ी आपत्ति जताई थी. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तालिबान के अफसर और लड़ाके वहां गए थे और उन्होंने निशान साहिब को वापस वहां रख दिया.  भारतीय विश्व फोरम के चेयरमैन पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी. 

केयर टेकर से मिली जानकारी

पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि उन्हें हाल ही में गुरुद्वारे के स्थानीय केयर टेकर ने जानकारी दी कि गुरुद्वारे की छत पर निशान साहिब को पूरे सम्मान के साथ वापस रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को तालिबान के कुछ अफसर और लड़ाके गुरुद्वारे पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत निशान साहिब को वापस रखने का आदेश दिया. 
 
चंडोक ने कहा, मैं और प्रवासी भारतीय अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की अच्छी तरह रक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा, अभी पूरे क्षेत्र में डेटा कनेक्टिविटी प्रभावित है. जैसे ही यह ठीक होती है, फोटो शेयर करूंगा. 

Advertisement

अफगानिस्तान में जंग जैसे हालात

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से ही अफगानिस्तान में तालिबान अपने पैर पसारता जा रहा है. अफगानिस्तान के कई शहरों में लगातार हिंसा देखने को मिल रही है. तालिबान व अफगान सुरक्षा बलों के बीच खूनी जंग जारी है. वहीं भारत ने युद्ध के हालतों को लेकर अफगानिस्तान की नाजुक स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति बेहद महत्वपूर्ण है. भारत ने लगातार इस मुद्दे पर चर्चा भी की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement