प्रत्यर्पण मामले में ब्रिटेन की अदालत में पेश होगा भगोड़ा नीरव मोदी

पिछली सुनवाई के दौरान चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बथनॉट ने 48 वर्षीय नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उसके बाद से वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है. जमानत लेने का यह उसका तीसरा प्रयास था.

Advertisement
नीरव मोदी (फाइल फोटो) नीरव मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को लंदन की एक कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. वह 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मामला लड़ रहे हैं. इसी महीने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछली सुनवाई के दौरान चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बथनॉट ने 48 वर्षीय नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उसके बाद से वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है. जमानत लेने का यह उसका तीसरा प्रयास था.

Advertisement

नीरव मोदी को न्यायाधीश आर्बुथनोट के समक्ष गुरुवार को पेश किया जाएगा. इस दौरान उनके प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई के लिये एक व्यापक समयसीमा निर्धारित किए जाने की संभावना है. इससे पहले न्यायाधीश ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि धोखाधाड़ी बड़ी है और जमानत राशि दोगुनी कर 20 लाख पौंड करने के बावजूद उसके आत्मसमर्पण करने में विफल रहने को लेकर चिंता दूर नहीं होती है. मोदी को लंदन पुलिस ने प्रत्यर्पण वारंट पर लंदन के मेट्रो बैंक से गिरफ्तार किया था. वह उस समय एक नया बैंक खाता खोलने का प्रयास कर रहा था. तब से वह जेल में है.

नीरव मोदी के वकील ने आरोप लगाया था कि ईडी ने लोगों को नीरव मोदी के खिलाफ बोलने के लिए उकसाया. मोदी के वकील ने कोर्ट में कहा था 'नीरव मोदी की यात्रा के बारे में पूछे जाने के बावजूद भारत सरकार ने कोई प्रमाण नहीं दिया. उनका (नीरव मोदी) रद्द किया जा चुका था इसलिए वह यात्रा नहीं कर सकते थे.' भारतीय एजेंसियों ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी ने रद्द किए जा चुके पासपोर्ट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बावजूद यात्रा की थी.

Advertisement

इसके भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन की अदालत के समक्ष जमानत के लिए तीसरी बार अपील की था. इससे पहले दो बार उसकी अर्जी खारिज हो चुकी है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement