नाइजीरिया में भीषण बाढ़ ने बरपाया कहर, बाजार और घरों में घुसा पानी... अब तक 115 लोगों की मौत

नाइजीरिया के नाइजर राज्य में आई भीषण बाढ़ ने मार्केट टाउन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. जिससे अब तक 115 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एपी (AP) ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से दी है.

Advertisement
नाइजीरिया में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है (फाइल फोटो- AP) नाइजीरिया में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है (फाइल फोटो- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

नाइजीरिया के नाइजर राज्य में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाजार, घर और सड़कें सभी जलमग्न हो गए हैं. यहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बाढ़ की वजह से अब तक 115 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एपी (AP) ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से दी है. अधिकारी ने बताया कि नाइजर राज्य के मोक्वा नामक मार्केट टाउन में गुरुवार को भीषण बाढ़ आई थी. इसने कई घरों को बर्बाद कर दिया है.

AP के मुताबिक नाइजर राज्य की राजधानी मिन्ना में स्थित इमरजेंसी ऑफिस के चीफ हुसैनी इसाह ने बताया कि अभी भी कई लोग खतरे में हैं और बचाव कार्य शुक्रवार को भी जारी है. इससे पहले मिली शुरुआती जानकारी में मरने वालों की संख्या 20 बताई गई थी, लेकिन हालात बिगड़ने के कारण यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हुसैनी इसाह ने AP से बातचीत में कहा कि अभी तक 115 शव बरामद किए जा चुके हैं और संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि घंटों तक लगातार तेज बारिश के बाद आई बाढ़ ने मोक्वा को पूरी तरह से डुबो दिया. आसपास के एक कस्बे में बांध टूटने से स्थिति और भी गंभीर हो गई. यह कस्बा दक्षिण और उत्तर नाइजीरिया के व्यापारियों और किसानों के लिए प्रमुख व्यापारिक केंद्र माना जाता है.

पिछले साल सितंबर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से माडुगुरी में भारी बारिश और एक बांध टूटने से 30 लोगों की जान गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे. उस घटना ने पहले से चल रहे 'Boko Haram' संकट को और भी बढ़ा दिया था.

नाइजीरिया में अक्सर बारिश के मौसम में बाढ़ आती है, खासकर नाइजर और बेन्यू नदियों के किनारे बसे इलाकों में इसका असर ज्यादा होता है. सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को अभी भी मदद की सख्त जरूरत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement