नाइजीरिया: फीमेल सुसाइड बॉम्बर्स ने 3 जगहों पर किए हमले, शादी, फ्यूनरल और अस्पताल में धमाके, 18 लोगों की मौत

नाइजीरिया की बोर्नो स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक बार्किंडो सैदु ने बताया कि पहला बम विस्फोट उत्तरपूर्वी शहर ग्वोजा में एक विवाह समारोह के दौरान हुआ.

Advertisement
आत्मघाती बम हमले में घायल युवक अस्पताल में भर्ती (फोटो- AP) आत्मघाती बम हमले में घायल युवक अस्पताल में भर्ती (फोटो- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तरी इलाके में महिला आत्मघाती हमलावरों ने तीन जगहों पर आत्मघाती हमले किए, जिसमें कई मौतें हुई हैं. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महिला आत्मघाती हमलावरों ने उत्तरी नाइजीरिया में एक शादी समारोह, एक अंतिम संस्कार और एक अस्पताल को हमले में निशाना बनाया, जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हो गई.

बोर्नो स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक बार्किंडो सैदु ने पत्रकारों को बताया कि पहला बम विस्फोट उत्तरपूर्वी शहर ग्वोजा में एक विवाह समारोह के दौरान हुआ. बार्किंडो सैदु ने कहा, "कुछ ही मिनटों बाद जनरल अस्पताल के पास एक और धमाका हुआ और अंतिम संस्कार सेवा में तीसरा हमलावर शोक मनाने वाले के वेश में था. मरने वालों में बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं. मौत के अलावा करीब 30 लोग घायल हुए."

Advertisement

बोको हराम विद्रोह के बाद बिगड़े हालात

जानकारी के मुताबिक, किसी ने भी तुरंत हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. बोर्नो राज्य साल 2009 में बोको हराम इस्लामी चरमपंथी समूह द्वारा शुरू किए गए विद्रोह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने 6 जवानों को किया घायल, लगातार बिगड़ रहे हालात

बीते दिनों में बोको हराम ने आत्मघाती बम विस्फोटों में महिलाओं और लड़कियों का इस्तेमाल किया है, जिससे संदेह पैदा होता है कि कुछ हमलावर उन हजारों लोगों में से हैं, जिन्हें चरमपंथियों ने पिछले कुछ वर्षों में अपहरण किया है, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं.

ताजे हमले पर क्या बोले देश के राष्ट्रपति?

नाइजीरिया के राष्ट्रपति, बोला टीनुबू ने एक बयान में हमलों को “आतंकवाद की हताशापूर्ण कार्रवाई” और “एक अलग घटना” कहा.

Advertisement

बता दें कि चाड झील के आसपास की सीमाओं में फैला यह विद्रोह 35,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, 2.6 मिलियन से ज्यादा लोगों को विस्थापित कर दिया है और एक बड़ा मानवीय संकट पैदा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: PAKISTAN SUICIDE ATTACK: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 23 लोगों की गई जान!

बोको हराम, जिसकी एक ब्रांच इस्लामिक स्टेट ग्रुप से जुड़ी है, नाइजीरिया में एक इस्लामिक राज्य स्थापित करना चाहता है. नाइजीरिया पश्चिम अफ्रीका का एक तेल सुपर पॉवर है, जिसकी जनसंख्या 170 मिलियन है. यह देश दक्षिण में मुख्यतः ईसाई और उत्तर में मुख्यतः मुस्लिम बहुल है.

बोर्नो में आत्मघाती बम विस्फोटों के बार-बार होने की वजह से इलाके में सुरक्षा स्थिति के बारे में गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं. 

ताजी घटना होने के बाद अधिकारियों ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. ग्वोजा चिबोक से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है, जहां 2014 में 276 स्कूली लड़कियों का अपहरण किया गया था. मौजूदा वक्त में भी करीब 100 लड़कियां कैद में हैं. तब से, नाइजीरिया में करीब 1,500 छात्रों का अपहरण किया गया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों की मौत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement