न्यूजीलैंड की पूर्व PM जेसिंडा ने की शादी, कोरोना की वजह से हुई थी कैंसिल, देखें PHOTOS

यह शादी न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में नॉर्थ आइलैंड में हॉक बे पर हुई. शादी की तस्वीरों में अर्डन को सफेद रंग की हॉल्टर नेक ड्रेस पहने देखा जा सकता है. साथ ही गेफोर्ड ने काले रंग का सूट पहना हुआ है. शादी में पचास से 75 अतिथि मौजूद थे. इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व पीएम क्रिस हिपकिन्स भी थीं. 

Advertisement
 न्यूजीलैंड की पूर्व पीएम जेसिंडा ने की शादी न्यूजीलैंड की पूर्व पीएम जेसिंडा ने की शादी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न (Jacinda Ardern) ने अपनी लॉन्ग टर्म पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड (Clarke Gayford) से शनिवार को शादी कर ली. जेसिंडा ने बेहद निजी समारोह में शादी की है.

जेसिंडा (43) ने मई 2019 में गेफोर्ड (47) से सगाई की थी. दोनों की शादी 2022 की शुरुआत में होनी थी. लेकिन कोरोना की वजह से सख्त प्रोटोकॉल के मद्देनजर शादी नहीं हो पाई. देशभर में सख्त पाबंदियां लागू की गईं. इस बीच जेसिंडा ने अपनी शादी भी स्थगित कर दी थी. 

Advertisement

इस दौरान जेसिंडा ने कहा था कि जीवन ऐसा ही है. मैं साहस के साथ कह सकती हूं कि मैं हजारों न्यूजीलैंड वासियों से अलग नहीं हूं.

यह शादी न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में नॉर्थ आइलैंड में हॉक बे पर हुई. शादी की तस्वीरों में अर्डन को सफेद रंग की हॉल्टर नेक ड्रेस पहने देखा जा सकता है. साथ ही गेफोर्ड ने काले रंग का सूट पहना हुआ है. शादी में पचास से 75 अतिथि मौजूद थे. इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व पीएम क्रिस हिपकिन्स भी थे. 

सिर्फ 37 की उम्र में बनी थीं पीएम

जेसिंडा महज 37 साल की उम्र में 2017 में न्यूजीलैंड की पीएम बनी थी. वह देखते ही देखते अपने कामकाज को लेकर ग्लोबल आइकॉन बन गई थीं. न्यूजीलैंड के इतिहास के सबसे भयावह गोलीकांड और कोरोना से निपटने के लिए अर्डर्न की दुनियार में सराहना हुई. 

Advertisement

वह साल 2018 में पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली दूसरी निर्वाचित नेता थीं. वह अपनी नवजात बेटी को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक बैठक में भी लेकर गई थी. इसे वर्किंग वीमेन के लिए एक मिसाल के तौर पर देखा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement