नेपाल: नुवाकोट में बम धमाका, चार स्थानों पर मिले संदिग्ध सामान

हेटुडा में चार स्थानों पर संदिग्ध सामान मिले हैं. मौके पर नेपाली सेना का बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है.

Advertisement
धमाके की तस्वीर (ANI) धमाके की तस्वीर (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

पड़ोसी मुल्क नेपाल में बुधवार सुबह बम धमाका हुआ. नुवाकोट जिले के वार्ड कार्यालय में सुबह बम विस्फोट हुआ. इसके अलावा मकवानपुर में दो वाहनों पर हमला किया गया है. इसके साथ ही हेटुडा में चार स्थानों पर संदिग्ध सामान मिले हैं. मौके पर नेपाली सेना का बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. अभी साफ नहीं हो पाया है कि इन बम धमाकों के पीछे किसका हाथ है.

Advertisement

नेपाल में इससे पहले मई महीने में अलग-अलग तीन जगहों पर हुए बम धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 7 अन्य घायल हो गए. नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये बम धमाके सुखेधरा, घट्टेकुलो और नगधुंगा इलाके में हुए. बम धमाके के बाद 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. बम धमाके से जुड़ा कोई अहम खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. धमाकों के बाद से ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी बढ़ा दी थी और लोगों की आवाजाही रोक दी थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया.

इस घटना के बाद आशंका जताई गई कि धमाकों के पीछे उन माओवादी संगठनों का हाथ हो सकता है जो सरकार के विरोध में हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिस मकान में धमाका हुआ, उसका माओवादी संगठन बम बनाने में इस्‍तेमाल करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement