एवरेस्ट पर नेपाल का सफाई अभियान, 11 टन कचरा और 4 शव हटाए

नेपाल सरकार ने सोमवार को माउंट एवरेस्ट पर सफाई अभियान पूरा कर लिया और कहा कि उसने लगभग 11 टन कचरा हटाया है, जो दशकों से चोटी पर पड़ा हुआ था.

Advertisement
माउंट एवरेस्ट पर फैला कचरा (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) माउंट एवरेस्ट पर फैला कचरा (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

नेपाल सरकार ने सोमवार को माउंट एवरेस्ट पर सफाई अभियान पूरा कर लिया और कहा कि उसने लगभग 11 टन कचरा हटाया है, जो दशकों से चोटी पर पड़ा हुआ था. यह सफाई अभियान बीच अप्रैल में शुरू किया गया था और इसमें ऊंची चढ़ाई में माहिर 12 शेरपाओं की एक विशिष्ट टीम शामिल थी. इस टीम ने एक महीने से अधिक समय में पूरे कचरे को हटाया.

Advertisement

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नेपाल के पर्यटन विभाग के महानिदेशक डांडू राज घिमिरे ने कहा, "कचरे के अलावा उन्होंने माउंट एवरेस्ट के ऊंचाई पर बने कैंप से चार शव भी बरामद किए, जिन्हें पिछले सप्ताह काठमांडू लाया गया." घिमिरे के मुताबिक, सफाई अभियान में लगभग 2.30 करोड़ रुपए की लागत आई. उन्होंने कहा कि चीन ने भी दुनिया के सबसे ऊंची चोटी के उत्तरी हिस्से की सफाई के लिए इसी तरह का अभियान लांच किया है.

घिमिरे ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से हमेशा चिंता जताई जाती रही है कि नेपाल ने एवरेस्ट की सुंदरता को बनाए रखने को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है. सगरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष आंग दोरजी शेरपा ने कहा कि एवरेस्ट बेस कैंप और ऊंचाई पर बने कैंप से लगभग सात टन कचरा हटाया है. उन्होंने कहा कि बाकी चार टन कचार लुकला और नामचे बाजार गांवों से हटाया गया है. दोनों गांवों को एवरेस्ट का द्वार माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement