पाकिस्तान में लाखों गर्भवती महिलाओं के सिर पर मंडरा रहा ये खतरा

बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान में करीब 6 लाख गर्भवती महिलाओं को हेल्थ सर्विस की सख्त जरूरत है. इनमें 73 हजार महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनकी अगले महीने की डिलीवरी होनी है. वहीं बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात के बाद पाकिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा का खतरा भी बढ़ गया है.

Advertisement
पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. करोड़ों लोगों पर बाढ़ का असर है. हजारों की तादाद में लोग बेघर हो चुके हैं. 1100 से ज्यादा लोगों की बाढ़ की चपेट में आकर मौत हो गई है. इस बीच पाकिस्तान को लेकर एक और चिंता वाली खबर सामने आई है. 

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनएफपीए (United Nations Population Fund) के अनुसार, पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में करीब 6 लाख 50 हजार गर्भवती महिलाओं को हेल्थ सर्विस की सख्त जरूरत है. इन महिलाओं में 73 हजार ऐसी भी हैं, जो अगले महीने में बच्चे को जन्म देंगी. 

Advertisement

यूएनएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में करीब 73 हजार महिलाओं की अगले महीने डिलीवरी होनी है. ऐसे में इन महिलाओं को स्किल्ड अटेंडेंट्स, नवजात की देखबाल और सहायता की जरूरत है. 

पाकिस्तान में लिंग आधारित हिंसा का खतरा बढ़ा 
वहीं यूएन की एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान में काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियों के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा का खतरा भी बढ़ गया है, क्योंकि बाढ़ की वजह से करीब 10 लाख घर तबाह हो गए हैं, जिस वजह से काफी तादाद में लोग सड़कों पर आ गए हैं, जिनमें काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं.

डॉन अखबार के अनुसार, यूएनएफपी के पाकिस्तान प्रतिनिधि डॉक्टर बख्तियार ने बताया कि पाकिस्तान में यूएनएफपी ग्राउंड पर सभी साथियों के साथ मिलकर काम कर रही है.  जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी गर्भवती महिलाओं और नई माताओं को जीवन रक्षक सेवाएं मिलती रहें.

Advertisement

बाढ़ से हाहाकार, एक तिहाई पाकिस्तान पानी में डूबा 
पाकिस्तान में मानसून की लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है, जिसकी वजह से पाकिस्तान को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. काफी तादाद में सड़कें, ब्रिज पूरी तरह तहस-नहस हो गए हैं. 

खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाके तो ऐसे भी हैं, जहां सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई हजार गांवों का कनेक्शन पाकिस्तान के अन्य हिस्सों से पूरी तरह खत्म हो गया है. पहाड़ी इलाकों में काफी तादाद में लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  

बाढ़ से पाकिस्तान को भारी नुकसान, मदद मांग रही सरकार
पाकिस्तान पहले ही आर्थिक तंगी झेल रहा था और अब बाढ़ के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं. पाकिस्तान सरकार के प्लानिंग मिनिस्टर एहसान इकबाल ने बताया कि पाकिस्तान को बाढ़ के कारण 10 बिलियन डॉलर से अधिक नुकसान हो चुका है. 

पाकिस्तान की शहबाज सरकार में मंत्री एहसान इकबाल ने बताया कि अभी ये आंकड़ें सिर्फ शुरुआती हैं, जब ग्राउंड सर्वे किया जाएगा, तो ये और ऊपर जा सकते हैं. 

वहीं शहबाज शरीफ सरकार ने पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से मची तबाही से उबरने के लिए दुनियाभर के देशों से मदद की अपील की है. यूएन भी इसमें पाकिस्तान की मदद कर रहा है और आपातकाल सहायता के लिए औपचारिक अपील भी की जा रही है.

Advertisement

वहीं संयुक्त राष्ट्र की ओर से बाढ़ की तबाही से पाकिस्तान में बिगड़े हालात को देखते हुए आपातकाल मदद के तौर पर 3 मिलियन डॉलर फंड भी रिलीज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement