मैक्सिको की खाड़ी में उतरा स्पेसएक्स ड्रैगन, 45 साल में पहली बार नासा का स्प्लैशडाउन

स्पेसएक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को स्प्लैशडाउन होते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
स्पेसएक्स कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरा (फोटो- ट्विटर @nasahqphoto) स्पेसएक्स कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरा (फोटो- ट्विटर @nasahqphoto)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

  • स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से दो अंतरिक्ष यात्री लौटे
  • मैक्सिको की खाड़ी में उतरे नासा के अंतरिक्ष यात्री

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्री निजी कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन नाम के कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष से समुद्र में उतरे हैं. 45 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नासा का कोई अंतरिक्ष यात्री समुद्र में उतरा है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकाः SpaceX-NASA के क्रू ड्रैगन को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरिक्ष केंद्र पहुंचा

Advertisement

स्पेसएक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को स्प्लैशडाउन होते हुए देखा जा सकता है. स्पेसक्राफ्ट को पैराशूट के जरिए पानी पर उतारने की विधि को स्प्लैशडाउन कहते हैं. अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहंकेन और डाउ हर्ले को स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल वापस लेकर आया है.

करीब दो महीने की अंतरिक्ष में परीक्षण उड़ान के बाद ये अंतरिक्ष यात्री मैक्सिको की खाड़ी में उतरे. अंतरिक्ष यात्रियों के वापस आने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धन्यवाद दिया. ट्वीट करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'दो महीने के सफल मिशन के बाद नासा के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौट आए हैं. सभी को धन्यवाद!'

बता दें कि 31 मई को निजी कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी. अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहंकेन और डाउ हर्ले ने इस स्पेस मिशन में उड़ान भरी थी.

Advertisement

उद्देश्य

नासा के स्पेसएक्स डेमो-2 के रूप में जाना जाने वाला यह मिशन एक एंड टू एंड फ्लाइट है, जिसका उद्देश्य स्पेसएक्स की चालक दल को ढोने वाली प्रणाली को सत्यापित करना है. जिसमें लॉन्च, इन-ऑर्बिट, डॉकिंग और लैंडिंग ऑपरेशन शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement