पाकिस्तानी एयरस्पेस को छोड़ इस तरह किर्गिस्तान पहुंचे PM मोदी, देखें पूरा रूट

बता दें कि पहले भारत की तरफ से पाकिस्तान से परमिशन मांगी गई थी. इसमें प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के विमान के रास्ते के लिए पाकिस्तान से एयरस्पेस खोलने की मांग की गई थी.

Advertisement
इस रूट से बिश्केक पहुंचे PM मोदी इस रूट से बिश्केक पहुंचे PM मोदी

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक गए हैं. पहले PM मोदी पाकिस्तान के रास्ते जाने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने दूसरा रूट चुना. जिस रूट से प्रधानमंत्री गए हैं, वह पाकिस्तान से पूरा अलग है. PM ने तुर्किमेनिस्तान, उजबेकिस्तान, तजाकिस्तान होते हुए किर्गिस्तान पहुंचने वाला रूट चुना.

बता दें कि पहले भारत की तरफ से पाकिस्तान से परमिशन मांगी गई थी. इसमें प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के विमान के रास्ते के लिए पाकिस्तान से एयरस्पेस खोलने की मांग की गई थी. पाकिस्तान ने बयान भी दिया था कि उनकी तरफ से परमिशन दे दी गई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसका काफी विरोध भी हुआ था.

Advertisement

लेकिन बाद में भारत सरकार की ओर से बयान आया कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान के रूट से SCO समिट में शामिल होने के लिए नहीं जाएंगे, बल्कि दूसरा रूट लेंगे.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के संबंध काफी तल्ख हैं. यही कारण रहा कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था. तभी से भारत आने वाली या भारत से जाने वाली सभी फ्लाइटें दूसरे रूट के जरिए जा रही थीं.

हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान दिया गया था कि भारत ने जो भी परमिशन मांगी थी पाकिस्तान ने वह दे दी हैं. लेकिन अब ये भारत के ऊपर है कि वह किस रूट से जाते हैं. भारत ने 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए और 21-22 जून को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के विमान के लिए परमिशन मांगी थी.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से ये भी कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच SCO समिट में द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है. लेकिन भारत ने इस तरह के किसी भी प्रस्ताव का खंडन किया. बता दें कि ये पहला मौका होगा जब बतौर प्रधानमंत्री इमरान खान और नरेंद्र मोदी एक ही मंच पर होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement