म्यांमार: टिकटॉक पर सेना दे रही प्रदर्शनकारियों को धमकी, भारत में शरण ले रहे पुलिसकर्मी

एक ओर म्यांमार के कई पुलिसकर्मी पलायन करके भारत की शरण में आ गए हैं, तो दूसरी ओर म्यांमार की सेना टिकटॉक पर वीडियो बनाकर प्रदर्शनकारियों को धमकी दे रही है.

Advertisement
तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करते म्यांमार के लोग तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करते म्यांमार के लोग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
  • म्यांमार के पुलिसकर्मियों ने भारत में ली शरण

म्यांमार में तख्तापलट के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. एक ओर म्यांमार के कई पुलिसकर्मी पलायन करके भारत की शरण में आ गए हैं, तो दूसरी ओर म्यांमार की सेना टिकटॉक पर वीडियो बनाकर प्रदर्शनकारियों को धमकी दे रही है. हालांकि, अब टिकटॉक ने इन वीडियो को हटाने का फैसला किया है. साथ ही ऐसे अकाउंट बंद किए जा रहे हैं.

Advertisement

मिजोरम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम से कम 19 म्यांमार के पुलिस अधिकारी भारत में आए हैं और वहां शरण ले रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि मिजोरम के दो जिलों चंपई और सेरछिप में म्यांमार के शरणार्थी आए हैं, इस मुद्दे की संवेदनशीलता के कारण उनके नाम को गुप्त रखा गया है.

भारतीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारत आए सभी पुरुष, जो निचले दर्जे के पुलिसकर्मी हैं, निहत्थे थे. खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'हमें और लोगों के आने की उम्मीद है.' भारत म्यांमार के साथ 1,643 किलोमीटर (1020 मील) बॉर्डर साझा करता है. म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद से कम से कम 54 लोग मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अकेले बुधवार को 38 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. इस बीच म्यांमार सेना ने टिकटॉक के जरिए प्रदर्शनकारियों को जान से मारने की धमकी दी है. डिजिटल राइट्स ग्रुप म्यांमार आईसीटी फॉर डेवलपमेंट (MIDO) ने कहा कि उसे 800 से अधिक सैन्य समर्थक वीडियो मिले हैं, जिनमें प्रदर्शनकारियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 

Advertisement

टिकटॉक पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक सेना का जवान कहता है- मैं आज रात पूरे शहर में गश्त करने जा रहा हूं और जिसे भी देखूंगा उसे शूट करूंगा ... अगर आप शहीद बनना चाहते हैं तो मैं आपकी इच्छा पूरी करूंगा.

हालांकि आलोचना के बीच टिकटॉक ने सभी वीडियो को हटा दिया है और अकाउंट को बंद कर दिया है. टिकटॉक के अलावा फेसबुक ने म्यांमार की सेना से जुड़े सभी पेज पर प्रतिबंध लगा दिया है. पिछले कुछ दिनों में म्यांमार में लोकतंत्र समर्थकों ने टिकटॉक, फेसबुक जैसे ऐप को खूब डाउनलोड किया है और #SaveMyammar की मुहिम चला रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement