म्यांमार: सू की के आवासीय परिसर में पेट्रोल बम फेंका

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के घर पर आज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने का मामला सामने आया है. यह हमला गुरुवार को हुआ जिस वक्त, सू की घर पर मौजूद नहीं थी.

Advertisement
 स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, म्यांमार (फाइल) स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, म्यांमार (फाइल)

केशवानंद धर दुबे

  • यांगून,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के घर पर आज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने का मामला सामने आया है. यह हमला गुरुवार को हुआ जिस वक्त, सू की घर पर मौजूद नहीं थी. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार पेट्रोल बम को उनके घर के कंपाउंड में डाला गया था. जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

हमले के वक्त नेपीता में थी सू की

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्टेट काउंसलर के कार्यालय के निदेशक यू जॉ ह्ते के अनुसार इस घटना के दौरान सू की नेपीता में थीं. जहां उन्हें सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर संसद को संबोधित करना है. हमले से उनके आवास में आग लग गई जिससे थोड़ा नुकसान हुआ. बताया जा रहा है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया था.

रोहिंग्या संकट पर 'सू की' के पैनल से अमेरिकी राजनयिक ने दिया इस्तीफा

सू की के प्रवक्ता जॉ ह्ते ने बताया कि पुलिस को एक आरोपी की तस्वीर को मिली है. उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है.’

रोहिंग्या मामले पर करना पड़ा आलोचना का सामना

बता दें कि म्यांमार में सू की को लोकतंत्र की मसीहा माना जाता है. लेकिन पेट्रोल बम का यह हमला उनकी नीतियों का विरोध माना जा सकता है. देश में अल्पसंख्या वाले रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर म्यांमार को इस समय अंतर्राष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. देश के करीब साढ़े छह लाख मुसलमान भागकर आसपास के देशों में ठिकाना ढूंढ रहे हैं, लेकिन सू की ने उनके लिए सहानुभूति में कुछ भी नहीं किया है.

Advertisement

बच्चों की किताब से आंग सान सू ची का नाम हटाने की मांग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement