US: भारतीय मूल की मुस्लिम महिला को मिली स्थानीय चुनाव में जीत

23 वर्षीय राहीला अहमद ने लंबे समय से प्रशासन संभाल रहे व्यक्ति को 15 फीसदी वोटों के अंतर से हराते हुए मेरीलैंड के प्रिंस जॉर्ज काउंटी में स्कूल बोर्ड की दौड़ जीत ली है.

Advertisement
भारतीय मूल की राहीला अहमद भारतीय मूल की राहीला अहमद

BHASHA

  • ,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

अमेरिका में एक मुस्लिम अमेरिकी महिला राहीला अहमद ने स्थानीय चुनाव में जीत दर्ज की है, राहीला के माता-पिता भारत और पाकिस्तान से हैं. राहीला ने अमेरिकी राज्य मेरीलैंड में जीत दर्ज की है, जहां प्रवासी-विरोधी और मुस्लिम विरोधी बयानबाजी का बोलबाला था.

23 वर्षीय राहीला अहमद ने लंबे समय से प्रशासन संभाल रहे व्यक्ति को 15 फीसदी वोटों के अंतर से हराते हुए मेरीलैंड के प्रिंस जॉर्ज काउंटी में स्कूल बोर्ड की दौड़ जीत ली है.

Advertisement

2012 में हारी थी चुनाव
वह इसी पद पर चार साल पहले 2012 में चुनाव हार गईं थी, राहीला के पिता भारत के हैं और उनकी मां पाकिस्तान से हैं. इनकी जीत को इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि इस जिले की 80 फीसदी आबादी अफ्रीकी-अमेरिकी है.

अहमद को रिपब्ल्किन राष्ट्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष माइकल स्टील ने समर्थन दिया था, जीत के बाद राहीला ने कहा, 'यह दिलचस्प बात है कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए, उसी दिन मैं, एक हिजाबी युवा महिला भी, एक सावर्जनिक कार्यालय में सेवा के लिए चुनी गई'. यही अमेरिका के लोगों के विचारों की विविधता के बारे में बताता है और यह भी कहता है कि अमेरिकन स्वप्न अभी भी अच्छी स्थिति में है और जिंदा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement