हाफिज सईद के वकील की मौत, यूपी के रामपुर से पाकिस्तान गया था परिवार

वकील अब्दुल्ला खान लाहौर हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मामून राशिद शेख के ससुर थे. अब्दुल्ला के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. वो कई सालों तक जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद के वकील रहे. 2008 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी अदालतों में उन्होंने सईद के मामले की पैरवी की थी.

Advertisement
आतंकी हाफिज सईद आतंकी हाफिज सईद

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

  • हाफिज सईद के वकील का निधन
  • मुंबई अटैक केस में की थी पैरवी
  • रामपुर से पाकिस्तान गया था परिवार

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद के वकील का निधन हो गया है. हाफिज सईद के वकील अब्दुल्ला खान डोगर ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अब्दुल्ला खान का परिवार बंटवारे के बाद भारत से पाकिस्तान चला गया था.

Advertisement

अब्दुल्ला खान डोगर का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहता था. यहीं उनका जन्म हुआ था. भारत की आजादी के बाद बंटवारा हुआ और अब्दुल्ला खान का परिवार पाकिस्तान चला गया. अब्दुल्ला खान ने लाहौर के अस्पताल में रविवार (28 जून) को आखिरी सांस ली.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब्दुल्ला खान लाहौर हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मामून राशिद शेख के ससुर थे. अब्दुल्ला के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. डोगर कई सालों तक जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद के वकील रहे. 2008 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी अदालतों में उन्होंने सईद के मामले की पैरवी की थी.

अमेरिकी राजनयिक ने कहाः आतंकवाद के खिलाफ और ठोस कदम उठाए पाकिस्तान

इसके अलावा अब्दुल्ला खान टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों में भी हाफिज सईद के प्रमुख वकील थे. इस मामले में सईद को 11 साल की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

डोगर ने पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के तख्तापलट को 1999 में हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ उनकी पत्नी कुलसुम नवाज का केस भी लड़ा था. यानी पाकिस्तान के हुक्मरानों से लेकर दहशतगर्दी का रास्ता अपनाने वाले बड़े नामों के केस उनके नाम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement