सीरिया को लेकर ट्रंप-पुतिन का नया प्लान, ISIL पर वार का संकल्प

क्रेमलिन वेबसाइट के मुताबिक दोनों राष्ट्रपति इस बात पर सहमत हुए हैं कि सीरिया का कोई सैन्य समाधान नहीं है. क्रेमलिन की ओर से शनिवार को कहा गया कि एशिया-प्रशांत सम्मेलन से इतर एक संयुक्त बयान में इस बात की मंजूरी दी गई.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल)

नंदलाल शर्मा

  • मास्को ,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

अमेरिका और रूस में इस बात पर सहमति बन गई है कि सीरिया में चल रहे युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं है. वियतनाम के दनांग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस्लामिक स्टेट जिहादी संगठन (ISIL) को शिकस्त देने का फिर से संकल्प लिया है.

क्रेमलिन वेबसाइट के मुताबिक दोनों राष्ट्रपति इस बात पर सहमत हुए हैं कि सीरिया का कोई सैन्य समाधान नहीं है. क्रेमलिन की ओर से शनिवार को कहा गया कि एशिया-प्रशांत सम्मेलन से इतर एक संयुक्त बयान में इस बात की मंजूरी दी गई.

Advertisement

इससे पहले ट्रंप और पुतिन ने वियतनाम के दनांग शहर में इंटरकॉन्टिनेंटल दनांग सन पेनिनसुला रिजॉर्ट में तस्वीर खिंचवाने के दौरान बातचीत की. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ट्रंप के दूसरी तरफ खड़े नजर आए. तस्वीर के लिए ट्रंप दूसरी पंक्ति में खड़े थे. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के तहत 21 देशों के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है.

इस दौरान शनिवार सुबह ट्रंप और पुतिन ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि वियतनाम में दोनों के बीच कोई औपचारिक मुलाकात नहीं होगी. ट्रंप वियतनाम में होने वाले आर्थिक सम्मेलन में पूरे दिन चलने वाली बैठकों में शामिल होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवार को दनांग के तटीय शहर में आयोजित एपीईसी बैठक में शामिल होने पहुंचे. ट्रंप यहां अन्य वैश्विक नेताओं और जनता के साथ होने वाली कई बैठकों में शामिल होंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी कोई औपचारिक बैठक नहीं होगी. वैसे, सूत्रों का कहना है कि एक अनौपचारिक मुलाकात हो सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement