यमन विद्रोहियों ने सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल, कई लोग घायल

बुधवार को यमन के हाऊती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में एक एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला कर दिया है. इस हमले में 26 लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अबहा एयरपोर्ट पर ये हमला हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

बुधवार को यमन के हाऊती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में एक एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला कर दिया है. इस हमले में 26 लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अबहा एयरपोर्ट पर ये हमला हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यमन विद्रोहियों ने बुधवार को सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में एक एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला किया जिसमें 26 नागरिक घायल हो गए हैं. सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया है कि आभा एयरपोर्ट पर हुए इस हमले में आठ लोग घायल हो गए जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 18 लोगों को मामूली चोटे आई हैं.

Advertisement

सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन बल के प्रवक्‍ता तुर्की अल मलीकी ने कहा कि मामूली रूप से घायल 18 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया. वहीं हूती विद्रोहियों ने बताया कि उन्‍होंने सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर मिसाइल दागी है. 

इससे पहले सऊदी अरब ने यमन की तरफ से छोड़ी गई दो बैलेस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्‍ट कर हवा में ही नष्‍ट कर दिया था. सऊदी अरब ने इसका एक वीडियो भी जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक मिसाइल मक्‍का तो दूसरी जेद्दाह की तरफ छोड़ी गई थी. यह दोनों मिसाइलें हूथी विद्रोहियों द्वारा दागी गई थीं, जिन्‍हें कथिततौर पर ईरान का समर्थन हासिल है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सऊदी अरब ने हूथी विद्रोहियों पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने विस्‍फोटक से भरा एक ड्रोन दो पंपिंग स्‍टेशनों पर छोड़ा था. हूथी ने भी इस हमले की जिम्‍मेदारी लेते हुए कहा था कि उन्‍होंने यह हमला सऊदी अरब की सेना को टार्गेट करके किया था. इसके अलवा यूएई स्थित सेना के मुख्‍यालय, यमन स्थित सऊदी अरब के दूतावास और दूसरे फेसेलिटी सेंटर्स पर भी हूथी विद्रोहियों ने हमला किया था.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement