मैक्सिको: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार पेट्रिसिओ सड़क हादसे में घायल

मेक्सिको में जुलाई में राष्ट्ररपति पद पर चुनाव होने है. पेट्रिसिओ निर्दलीय रूप से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का दावा कर रही हैं.

Advertisement
Picture Credit (Reuters) Picture Credit (Reuters)

केशवानंद धर दुबे

  • मैक्सिको सिटी,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

मेक्सिको में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मारिया डे जीजस पेट्रिसिओ एक सड़क हादसे में   घायल हो गई. वह अपने काफिले के साथ यात्रा कर रही थी. इस घटना में उनके साथ मौजूद एक महिला की मौत हो गई और इस हादसे में काउंसिल के दो सदस्य भी घायल हुए हैं.

जैकब जुमा ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा

Advertisement

बता दें कि मेक्सिको में जुलाई में राष्ट्ररपति पद पर चुनाव होने है. पेट्रिसिओ निर्दलीय रूप से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का दावा कर रही हैं.

कुल 11 लोग थे वाहन में

नेशनल इंडिजिनियस काउंसिल ने कल यानी बुधवार को एक बयान में बताया कि पेट्रिसिओ और 10 अन्य लोगों को लेकर जा रहा वाहन बाजा कैलिफोर्निया सुर राज्य में राजमार्ग से नीचे गिर गया.

मेक्सिको में आए सदी के सबसे बड़ा भूकंप में 60 की मौत

काउंसिल के एक सदस्य की हालत गंभीर

समूह का कहना है कि एक अज्ञात महिला की मौत हो गई है और काउंसिल के सदस्य फ्रांसिस्को ग्राडो की हालत गंभीर है. पेट्रिसिओ और काउंसिल सदस्य लुसेरो इस्लावा घायल हुए हैं. हालांकि बयान में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement