Ukraine के समर्थन में उतरी Meta, यूजर्स के लिए Facebook-Instagram की सेटिंग में किया बदलाव

Russia-Ukraine War: दुनिया जिस तरह दहशत में है, यूक्रेन के शहर एक के बाद एक गिरते जा रहे हैं, ऐसे में अब Meta यूक्रेन के पूरे समर्थन में सामने आई है. अपने बयान में Meta ने कहा है कि हम यूक्रेन में हमले की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और प्रभावित समुदाय के समर्थन में मदद के लिए कदम उठा रहे हैं.

Advertisement
Meta ने किया अपने ऐप की सेटिंग में बदलाव. Meta ने किया अपने ऐप की सेटिंग में बदलाव.

ऐश्वर्या पालीवाल

  • मॉस्को/कीव,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • यूक्रेन में मानवीय सहायता के लिए Meta ने जुटाए $20 मिलियन
  • 23 फरवरी से जारी है Meta का यह अभियान

Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी Meta अब यूक्रेन के युद्ध प्रभावित लोगों के समर्थन में उतर आई है. कंपनी ने यूजर्स के लिए अपने ऐप्स की सेटिंग्स में बदलाव करने का ऐलान किया है. एक बयान में कहा है कि हमारी संवेदनाएं यूक्रेन में युद्ध से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. हम अपने समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमारी सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों के समर्थन में यूक्रेन और दुनिया भर के लिए अपने ऐप में बड़ा बदलाव कर रहे हैं.  यूक्रेन और रूस में जमीनी हालात को ध्यान में रखते हुए Meta ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर ऐप में कई सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है. यूक्रेन के नागरिकों की मदद के लिए META ने कुछ तात्कालिक बदलाव किए हैं:-  

Advertisement

Lock Your Profile: यह टूल लोगों को एक स्टेप में अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने की सुविधा देता है. जब किसी की प्रोफ़ाइल लॉक की जाती है, तो जो लोग उनके मित्र नहीं हैं, वे उसकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को डाउनलोड या शेयर नहीं कर सकते, और न ही वे किसी की प्रोफ़ाइल पर पोस्ट या अन्य फ़ोटो देख सकते हैं, भले ही उन्होंने इसे कभी भी पोस्ट किया हो. मेटा की टीमें गैर-सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों के साथ काम कर रही हैं ताकि लोगों को पता चले कि फेसबुक में ये टूल्स उपलब्ध हैं. 

Friends Lists: मेटा ने लोगों को टारगेट होने से बचाने में मदद करने के लिए यूक्रेन और रूस में फेसबुक अकांउट्स की फ्रेंड लिस्ट देखने और सर्च  करने की क्षमता को अस्थायी रूप से हटा दिया है. 

Advertisement

Instagram Privacy and Security:  यूक्रेन और रूस में Instagram पर सभी को प्राइवेसी और अकाउंट सिक्योरिटी को लेकर एक नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है. अगर जो भी पब्लिक अकाउंट्स यूजर्स अपने अकांउट को प्राइवेट करना चाहते हैं, मेटा उन्हें भी सेंटिंग जांचने के लिए समय-समय पर रिमांडर भेज रही है. जब कोई अपने अकाउंट  को प्राइवेट बनाता है, तो किसी भी नए फॉलोअर की रिक्वेस्ट को अप्रूव करना होता है, और सिर्फ फॉलोअर्स  ही उनकी पोस्ट और स्टोरीज को देख पाएंगे. उन लोगों के लिए जिनके पास पहले से ही प्राइवेट अकाउंट हैं, Meta स्ट्रॉन्ग पासवर्ड और टू फैक्टर ऑथेटिकेशन के जरिए से अकाउंट को सुरक्षित रखने के तरीके के बारे में सुझाव दे रही है. Meta ने यूक्रेन और रूस के सभी वयस्कों  के लिए इंस्टाग्राम पर एन्क्रिप्टेड वन-टू-वन चैट भी उपलब्ध कराई  हैं. 

Secure Messaging on WhatsApp:  वॉट्सऐप  यूजर्स के  मैसेज और कॉल डिफ़ॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित होते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी सरकार द्वारा इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता है. यूजर्स अब “view once” का इस्तेमाल उन तस्वीरों या वीडियो को भेजने के लिए कर सकते हैं जिन्हें वह रिसीवर को एक बार ही दिखाना चाहते हैं.

उधर, रूस ने पश्चिमी देशों से जुड़े इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. आरोप है कि ये कंपनियां रूसी सरकारी मीडिया के साथ भेदभाव कर रही थीं. मेटा का इसको लेकर कहना है कि रूस ने इस बैन से लाखों लोगों को जरूरी सूचनाओं से वंचित कर दिया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement