किताब में खुलासा: मेलानिया नहीं चाहती थीं कि ट्रंप बनें राष्ट्रपति, नतीजे सुन कर रो पड़ी थीं!

पुस्तक में यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप खुद राष्ट्रपति चुनाव जीतने में दिलचस्पी नहीं रखते थे.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अजीत तिवारी

  • वाशिंगटन,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया नहीं चाहती थीं कि उनके पति राष्ट्रपति बनें. 2016 में चुनाव के नतीजे आने के बाद वह रोने लगी थीं. एक किताब में इस बात का खुलासा किया गया है.

‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’ नाम की किताब में ऐसी कई बातें सामने आई हैं. पुस्तक में यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप खुद राष्ट्रपति चुनाव जीतने में दिलचस्पी नहीं रखते थे और नतीजे आने के बाद मेलानिया रोने लगीं क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि ट्रंप जीतें.

Advertisement

इस किताब को लेखक माइकल वोल्फ ने लिखा है. पुस्तक में यह भी दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को बर्खास्त किए जाने की बातों में कोई दम नहीं है. ट्रंप ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि बैनन को जब हटाया गया तो वह रोने लगे और नौकरी की भीख मांगने लगे.

ट्रंप ने किताब को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार देते हुए ट्वीट किया, ‘माइकल वोल्फ पूरी तरह हताश व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी उबाऊ और असत्य पुस्तक बेचने के लिए कहानियां गढ़ी हैं. उन्होंने स्टीव बैनन का इस्तेमाल किया. बैनन को जब बर्खास्त किया वह रोए और अपनी नौकरी की भीख मांगी.’

इस किताब में ट्रंप की जिंदगी के कई राज लिखे गए हैं. किताब में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में महिलाओं से घिरे रहते हैं. यही नहीं, इसके अनुसार ट्रंप पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर ज्यादा विश्वास करते हैं.

Advertisement

ट्रंप के साथ-साथ व्हाइट हाउस ने भी इस पुस्तक की आलोचना की है. किताब के प्रति ट्रंप की नाराजगी इस कदर है कि उनके वकील ने इसकी रिलीज को रोकने की भी कोशिश की थी. इस किताब में उल्लेख किया गया है कि ट्रंप डिस्लेक्सिया से पीड़ित हैं या सेमी लिटरेट हैं, जिसकी वजह से पढ़ना पसंद नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement