370 पर मरियम नवाज ने इमरान खान को सुनाई खरी-खरी, बोलीं-ट्रंप ने मूर्ख बनाया

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के प्रस्तावित बिल को राज्यसभा में पारित कर दिया गया है. इसे लेकर पाकिस्तान की सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियों में बौखलाहट है. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें बड़ी खरी खोटी सुनाई है. 

Advertisement
 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (फाइल फोटो-IANS) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (फाइल फोटो-IANS)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के प्रस्तावित बिल को राज्यसभा में पारित कर दिया गया है. इसे लेकर पाकिस्तान की सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियों में बौखलाहट है. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें बड़ी खरी खोटी सुनाई है.   

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात करके इमरान खान को मूर्ख बनाया और यह अनुमान नहीं लगा पाए कि भारत क्या योजना बना रहा है.' 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः  कश्मीर: अनुच्छेद 370 पर जीत के बाद नतमस्तक हुए अमित शाह, PM मोदी ने थपथपाई पीठ

मरियम नवाज ने कहा, 'आप मिस्टर खान (इमरान खान) यह अनुमान लगाने में बिल्कुल नाकाम रहे कि क्या होने वाला है. वह या तो पूरी तरह (भारत की) तैयारियों से बेखबर रहे या उसका हिस्सा थे.'

यह भी पढ़ेंः कश्मीर पर बिल पास होने के बाद एक्शन, पुलिस कस्टडी में लिए गए महबूबा मुफ्ती और उमर

पिछले महीने इमरान खान के अमेरिकी यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के नागरिकों को बताया जाना चाहिए कि दोनों तरफ से क्या प्रतिबद्धताएं जताई गईं. उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान के लोगों को बताया जाना चाहिए कि इमरान खान ने अमेरिका से क्या वादा किया?'

Advertisement

इमरान खान पर निशाना साधते हुए मरियम नवाज ने कहा, 'क्या मध्यस्थता का प्रस्ताव एक ऐसा जाल था जिस पर आप आगे बढ़ते गए और उसमें फंसते गए अथवा हमेशा की तरह आपको (इमरान खान) इसका बात का कोई सुराग ही नहीं था कि दुश्मन की क्या योजना है?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement