'भारत से दोस्ती की कीमत पर PAK से रिश्ते नहीं...', अमेरिका की पाकिस्तान को दो टूक

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत-अमेरिका संबंधों को गहरा, ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भारत भी अमेरिका के बिना संबंध रखने वाले देशों से जुड़ा रहता है, इसलिए अमेरिका का पाकिस्तान से जुड़ना सामान्य है.

Advertisement
अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान (Photo: Reuters) अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि हम पाकिस्तान के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं. लेकिन इस साझेदारी से भारत के साथ अमेरिका के ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दोस्ती को नुकसान नहीं होगा.

विदेश मंत्री रूबियो ने कहा कि हम भारत से हमारी दोस्ती की कीमत पर पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करते रहे हैं, लेकिन इससे भारत के साथ उसकी दोस्ती को कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement

ट्रंप के सिपहसालार रूबियो ने कहा कि भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी है. वे जानते हैं कि हमें कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं. उनके भी कुछ देशों से रिश्ते हैं. यह समझदारी भरी विदेश नीति का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि भारत के कुछ ऐसे देशों से संबंध हैं, जिनसे अमेरिका के संबंध सही नहीं है. ये एक परिपक्व, व्यावहारिक विदेश नीति का हिस्सा है. मुझे नहीं लगता कि हम पाकिस्तान के साथ जो कुछ भी कर रहे हैं, वह भारत के साथ हमारे संबंध या दोस्ती को नुकसान पहुंचाता है, जो गहरी, ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण है. 

भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों से वाकिफ

रूबियो ने कहा कि अमेरिका इससे वाकिफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पुराने तनाव हैं लेकिन हमारा जितने हो सके, उतने देशों के साथ दोस्ती के रास्ते ढूंढना है. हम पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ काम करते आए हैं और अब इसे और बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन यह भारत या किसी और के साथ हमारे रिश्तों की कीमत पर नहीं होगा.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कई मौकों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चापलूसी करते रहे हैं. इसी साल जून में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने ट्रंप के साथ सीक्रेट मुलाकात की थी. इसके बाद सितंबर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर ने व्हाइट हाउआस में ट्रंप के साथ बैठक भी की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने दूसरे कार्यकाल में पाकिस्तान से लगातार संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement