इराक: तिगरिस नदी में लोगों से भरी नौका पलटी, टापू पर जा रहे थे 'नवरोज' मनाने

इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में एक नाव डूबने से 94 लोगों की मौत हो गई. नाव में 200 से ज्यादा लोग सवार थे. घटना गुरुवार को तब हुई जब बड़ी  संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिए बाहर निकले थे.

Advertisement
फाइल फोटो-PTI फाइल फोटो-PTI

BHASHA

  • बगदाद,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में एक नाव डूबने से 94 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार को हुआ, जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मना रहे थे. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और वे कुर्द नववर्ष मना रहे थे. यह जानकारी इराक के अधिकारियों ने दी है.

Advertisement

इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल महदी ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए तुरंत जांच के आदेश दिए.

उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना गुरुवार को तब हुई जब बड़ी  संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिए बाहर निकले थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने बताया कि खोज अभियान अब भी जारी है. गृह मंत्रालय ने बताया कि 94 लोगों की मौत हुई है और 55 अन्य लोगों को बचा लिया गया है. मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने बताया कि मृतकों में कम से कम 19 बच्चे शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने बताया कि हादसे में 61 महिलाओं की मौत हुई है.

Advertisement

इराक के न्याय मंत्रालय ने बताया कि नौका कंपनी के नौ अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी, जब नवरोज मनाने के लिए लोग पास के ही एक टापू पर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार नाव में 200 से अधिक लोग सवार थे.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग मौज मस्ती कर रहे थे, हालांकि कुछ ही पलों में वहां का खुशनुमा मंजर हादसे में बदल गया. इस बीच सुरक्षा दलों ने कई लोगों की जान भी बचाई, जबकि अभी कई और लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement