लेबर पेन से कराहती महिला की सड़क किनारे हुई डिलीवरी, यूं काम आया मोबाइल चार्जर!

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान महिला अपनी बहन जो कि एक डिलीवरी नर्स है, के साथ फोन पर बात कर रही थी. नर्स उन्हें इंस्ट्रक्शन दे रही थी, जिसे महिला का पति फॉलो कर रहा था. इस तरह कपल एक सफल डिलीवरी करने में कामयाब रहे. डिलीवरी के कुछ समय बाद ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंच गई.

Advertisement
रोड किनारे महिला ने दिया बच्ची को जन्म (सांकेतिक फोटो- Getty) रोड किनारे महिला ने दिया बच्ची को जन्म (सांकेतिक फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

एक प्रेग्नेंट महिला अपने पति के साथ अस्पताल जा रही थी. तभी उसे असहनीय लेबर पेन शुरू हो गया. वो दर्द से तड़पने लगी. उसके पास अस्पताल पहुंचने तक का समय नहीं बचा. ऐसे में महिला ने हाईवे पर ही कार रुकवा दी. जिसके बाद उसने रोड किनारे पति की मदद से एक बच्ची को जन्म दिया. 

इस सफल डिलीवरी के दौरान महिला के पति ने गर्भनाल बांधने के लिए फोन चार्जर का इस्तेमाल किया था. बच्ची के जन्म के बाद अमेरिका की रहने वाली एमिली वाडेल ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति स्टीफन वाडेल ने डिलीवरी में मदद की. 

Advertisement

एमिली 13 सितंबर को फ़ेसबुक पर लिखती हैं कि वह अपने पति स्टीफन वाडेल के साथ अस्पताल जा रही थीं. तभी उन्हें एहसास हुआ कि उनकी डिलीवरी का समय आ गया है. उन्होंने फौरन स्टीफन को गाड़ी हाइवे की तरफ मोड़ने के लिए कहा. जहां रोड किनारे उनकी बेटी रीगन का जन्म हुआ. बच्ची का वजन 3 किलो था और वह बिल्कुल स्वस्थ थी. 

डिलीवरी में फोन चार्जर का इस्तेमाल 

एमिली वाडेल ने बताया कि जब हम अस्पताल जा रहे थे, तभी तेज लेबर होने लगा. मुझे लगा कि बच्ची का सिर बाहर आ रहा है. मैंने स्टीफन से इसे बाहर खींचने के लिए कहा. स्टीफन थोड़ा असहज था लेकिन किसी तरह डिलीवरी हो गई. 

एमिली ने आगे बताया कि सफल डिलीवरी के बाद स्टीफ़न ने गर्भनाल को फोन के चार्जर से बांधने का काम किया. एमिली के मुताबिक, पति स्टीफन ने गर्भनाल को बांधने के लिए 2 फोन चार्जर का इस्तेमाल किया था.  

Advertisement

नर्स से फोन पर हो रही थी बात

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान एमिली अपनी बहन जो कि एक डिलीवरी नर्स है, के साथ फोन पर बात कर रही थीं. वह उन्हें इंस्ट्रक्शन दे रही थी, जिसे एमिली और स्टीफ़न फॉलो कर रहे थे. इस तरह कपल एक सफल डिलीवरी करने में कामयाब रहे. डिलीवरी के कुछ समय बाद ही एम्बुलेंस आ गई और मां और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं. 

एमिली की पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्ट किया है. लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. एमिली ने बच्ची की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी प्यारी बेटी का आज दोपहर इस दुनिया में आगमन हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement