नागपुर में बोले नितिन गडकरी- जो 3 बार फेल होता, वो बनता है मंत्री, मैं मक्खन नहीं लगाता

महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जो तीन बार फेल होता है, वो मंत्री बनता है. राजनीति में आने के लिए कोई क्वालिटी की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वो झूठ नहीं बोलते हैं, जिसकी वजह से कई बार लोग उनसे नाराज हो जाते हैं.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

साहिल जोशी

  • नागपुर,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है. महाराष्ट्र के नागपुर में उन्होंने कहा, 'जो मेरिट में आता है, वो आईएएस और आईपीएस बनता है. जो सेकेंड क्लास पास होता है, वो चीफ इंजीनियर बनता है. लेकिन जो तीन बार फेल होता है, वो मिनिस्टर बनता है. राजनीति में आने के लिए कोई क्वालिटी की जरूरत नहीं होती है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे झूठ बोलना नहीं आता है. जो कहना है, वो मुंह पर कहता हूं. इससे कई बार मुझसे लोग नाराज भी हो जाते हैं.' उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठा रोते हैं और झूठा हंसते हैं. उनके मन में जिसके लिए प्यार नहीं होता है, उसके लिए अच्छा-अच्छा बोलते हैं, लेकिन मैं कभी झूठ नहीं बोलता हूं.' केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'चतुर और चतरा इन दो शब्दों मे अंतर है. मैं आप लोगों से हमेशा झूठ नहीं बोल सकता हूं.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'समाज में जितनी तरह के लोग हैं, उतने ही रंग के नेता भी हैं. मैं अपने पैशन के लिए जीना चाहता हूं. मैं मक्खन लगाने वालों में से नहीं हूं.' इसके अलावा रविवार को गडकरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की मेरी न तो कोई महत्वाकांक्षा है और न ही आरएसएस की मुझे उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कोई मंशा है. हमारे लिए देश सर्वोपरि है.'

Advertisement

नितिन गडकरी का यह बयान उस समय आया है, जब लोकसभा चुनाव में किसी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनको पीएम पद के उम्मीद के तौर पर पेश करने को लेकर अटकलें चल रही हैं. गडकरी ने कहा, 'मैं दौड़ में नहीं हूं और जोर देकर कहता हूं कि मेरा मंत्र सिर्फ अथक काम करना है. गडकरी ने कहा, ‘मैंने राजनीति और काम का कभी कोई हिसाब-किताब नहीं किया. न ही कभी कोई लक्ष्य तय नहीं किया. मैं तो चला, जिधर चले रास्ता. मुझको जो काम दिखा, मैं वो करता गया. मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने में भरोसा करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं न सपने देखता हूं और न ही किसी के पास जाता हूं और न ही लॉबिंग करता हूं.' गडकरी ने कहा कि वो और उनकी पार्टी पीएम मोदी साथ मजबूती से खड़ी है. पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.’ इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के महागठबंधन को महामिलावट करार दिया और कहा, ‘हमने जो काम किया है, उसे देखकर लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी.’

वहीं, रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ दी पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 और पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement