कमरों में बंद करके जिंदा जलाया, गोलियों से भूना... नाइजीरिया में बंदूकधारियों का क्रूर हमला, 100 लोगों की मौत

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि बेन्यू राज्य में हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और बंदूकधारी पूरी तरह से बेखौफ होकर लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. इन हमलों के कारण बड़े पैमाने पर लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं और चूंकि ज्यादातर पीड़ित किसान हैं, इसलिए इससे खाद्य सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
नाइजीरिया में भीषण हमला (सांकेतिक तस्वीर: Reuters) नाइजीरिया में भीषण हमला (सांकेतिक तस्वीर: Reuters)

aajtak.in

  • अबुजा,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

नाइजीरिया के सेंट्रल बेन्यू स्टेट के येलेवाटा गांव में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को दी. संगठन ने बताया कि हमला शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक जारी रहा.

एमनेस्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, 'अभी भी कई लोग लापता हैं. दर्जनों घायल हैं और उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता नहीं मिल पा रही है. कई परिवारों को उनके कमरों में बंद कर जिंदा जला दिया गया.'

Advertisement

पीड़ितों में ज्यादातर किसान

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि बेन्यू राज्य में हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और बंदूकधारी पूरी तरह से बेखौफ होकर लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. इन हमलों के कारण बड़े पैमाने पर लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं और चूंकि ज्यादातर पीड़ित किसान हैं, इसलिए इससे खाद्य सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है.

चरवाहों और किसानों के बीच रहता है तनाव

बेन्यू राज्य नाइजीरिया के मिडिल बेल्ट में स्थित है, जहां मुस्लिम बहुल उत्तर और ईसाई बहुल दक्षिण आपस में मिलते हैं. इस क्षेत्र में चरवाहों और किसानों के बीच जमीन के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से संघर्ष होता रहा है. चरवाहे अपने मवेशियों के लिए चरागाह की तलाश में रहते हैं, जबकि किसान खेती के लिए जमीन चाहते हैं.

Advertisement

पिछले महीने भी हुआ था हमला 

इन झगड़ों को जातीय और धार्मिक तनाव और भी बढ़ा देते हैं. पिछले महीने भी संदिग्ध चरवाहों ने बेन्यू राज्य के ग्वेर वेस्ट जिले में हमले कर कम से कम 42 लोगों की हत्या कर दी थी. रिसर्च फर्म SBM इंटेलिजेंस के अनुसार, साल 2019 से अब तक इन हिंसक झड़पों में 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करीब 22 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement