लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, तुर्की की राजधानी अंकारा के पास हुआ हादसा

तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद लीबिया के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद को ले जा रहा एक निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
लीबिया के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद की विमान दुर्घटना में मौत. (File Photo: AFP) लीबिया के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद की विमान दुर्घटना में मौत. (File Photo: AFP)

aajtak.in

  • अंकारा/त्रिपोली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST

लीबिया के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और 4 अन्य लोगों की मंगलवार रात एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई. उनका प्राइवेट जेट तुर्की की राजधानी अंकारा से टेकऑफ करने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तुर्की के अधिकारियों के मुताबिक फाल्कन 50 बिजनेस जेट अंकारा में उच्चस्तरीय रक्षा वार्ता पूरी करने के बाद लीबिया लौट रहा था. अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से शाम 8:30 बजे टेकऑफ करने के लगभग 40 मिनट बाद इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया. 

Advertisement

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि विमान ने अंकारा के दक्षिण में हायमाना जिले के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल दिया था, लेकिन इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका. विमान का मलबा हायमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास मिला. स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में आकाश में अचानक चमक के साथ विस्फोट होते दिखाई दिया. लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल हामिद द्बेइबाह ने फेसबुक पर बयान जारी कर जनरल अल-हद्दाद की मौत की पुष्टि की और इसे दुखद दुर्घटना तथा देश के लिए बड़ी क्षति बताया.

यह भी पढ़ें: अब लीबिया को ठगेंगे आसिम मुनीर! ऑपरेशन सिंदूर में मार खाए पाकिस्तानी हथियार बेचने के जुगाड़ में लगे

लीबियाई आर्मी चीफ अल-हद्दाद के साथ विमान में सवार अन्य लोगों में ग्राउंड फोर्सेस के चीफ अल-फितौरी घ्रेबील, मिलिट्री मैन्युफैक्चरिंग एजेंसी के डायरेक्टर महमूद अल-कुतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के एडवाइजर मोहम्मद अल-असावी दीब और मीडिया ऑफिस के फोटोग्राफर मोहम्मद उमर अहमद महजूब शामिल थे. कुछ रिपोर्ट्स में क्रू मेंबर्स की संख्या भी बताई गई है. लीबियाई अधिकारियों ने विमान दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया. जनरल अल-हद्दाद अंकारा में उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता के लिए आए थे, जहां उन्होंने तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलर और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ सेल्चुक बायरक्तारोग्लू सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. 

Advertisement

इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत करने और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर केंद्रित थी. विमान दुर्घटना के बाद अंकारा एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और कई उड़ानें डायवर्ट की गईं. तुर्की के न्याय मंत्रालय ने इस विमान दुर्घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई है. यह हादसा ऐसे समय हुआ है, जब तुर्की की संसद ने लीबिया में तुर्की सैनिकों की तैनाती का कार्यकाल दो साल बढ़ाने को मंजूरी दी थी. तुर्की का लीबिया से करीबी रिश्ता है और वह उसे सैन्य सहायता प्रदान करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement