Advertisement

Lebanon Pager Blast LIVE: किसी की जेब में, किसी के बैग में... एक घंटे तक फटते रहे लेबनान में पेजर, अब तक 12 मौतें, 4000 जख्मी

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2024, 4:29 PM IST

लेबनान और सीमावर्ती सीरिया के कुछ इलाकों में पेजर में सिलसिलेवार ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी का माहौल है. इस ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि पेजर्स को हैक कर ब्लास्ट किया गया था. इन पेजर्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके करते हैं. इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है. हिजबुल्लाह का कहना है कि वह इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मानता है. हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

लेबनान में पेजर ब्लास्ट

Lebanon Pager Explosion Updates: लेबनान और सीमावर्ती सीरिया के कुछ इलाकों में पेजर में सिलसिलेवार ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी का माहौल है. इस ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि पेजर्स को हैक कर ब्लास्ट किया गया था. इन पेजर्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके करते हैं. इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है. हिजबुल्लाह का कहना है कि वह इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मानता है. हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ये ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे हुए. इस घटना से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें:-

8:29 AM (एक वर्ष पहले)

पेजर ब्लास्ट पर चर्चा में आई ताइवान की कंपनी ने दिया बयान

Posted by :- Ritu Tomar

हिजबुल्लाह ने ये पेजर ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी से खरीदे थे. पेजर ब्लास्ट के बाद चर्चा में आई गोल्ड अपोलो कंपनी के चेयरपर्सन का कहना है कि एक यूरोपियन डिस्ट्रिब्यूटर ने इन पेजर को कंपनी के लिए तैयार किया था.

8:21 AM (एक वर्ष पहले)

हिजबुल्लाह ने ये पेजर ताइवान की कंपनी से खरीदे थे

Posted by :- Ritu Tomar

लेबनान और सीरिया में जिन पेजर में ब्लास्ट हुए हैं. उन पेजर्स को लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने उपयोग के लिए ताइवान की एक कंपनी से कई महीने पहले खरीदा था. 

8:20 AM (एक वर्ष पहले)

इस हमले में शामिल नहीं और ना ही जानकारी थी: अमेरिका

Posted by :- Ritu Tomar

लेबनान में इन पेजर ब्लास्ट को लेकर अमेरिका का कहना है कि उन्हें इन पेजर ब्लास्ट की कोई जानकारी नहीं थी. वह इस हमले में किसी तरह से शामिल नहीं है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि अमेरिका इसमें शामिल नहीं है. अमेरिका को इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. हम इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं.

8:18 AM (एक वर्ष पहले)

मोसाद ने ताइवान मेड कंपनी के पेजर में लगाया था विस्फोटक!

Posted by :- Ritu Tomar

कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने पेजर में विस्फोटक फिट किया था. ये पेजर ताइवान की एक कंपनी ने तैयार किए थे. जिन्हें ताइवान से लेबनान भेजा गया था. मोसाद ने लेबनान पहुंचने से पहले ही इन पेजर में विस्फोटक लगा दिया था.

Advertisement
8:16 AM (एक वर्ष पहले)

पेजर ब्लास्ट में हिजबुल्लाह के एक बड़े नेता के बेटे की मौत

Posted by :- Ritu Tomar

लेबनान में हुए सीरियल पेजर ब्लास्टम में हिजबुल्लाह के एक बड़े नेता के बेटे की मौत हो गई है. इसके अलावा हिजबुल्लाह के दो बड़े अधिकारियों के बेटे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. 

7:28 AM (एक वर्ष पहले)

क्या मोसाद ने हैक किए थे पेजर?

Posted by :- Ritu Tomar

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए इन पेजर से छेड़छाड़ की थी. इन पेजर से पांच महीने पहले ही छेड़छाड़ कर इनमें विस्फोटक फिट कर दिए गए थे.

7:17 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान में एक घंटे तक पेजर में होता रहा ब्लास्ट

Posted by :- Ritu Tomar

लेबनान में मंगलवार को अचानक से लेबनान में घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब में विस्फोट होने लगे. लगभग एक घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक ब्लास्ट हुए. लेबनान का कहना है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए सीरियल पेजर ब्लास्ट को अंजाम दिया. इसे हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.

 

7:10 AM (एक वर्ष पहले)

लेबनान में पेजर ब्लास्ट से मची सनसनी

Posted by :- Ritu Tomar

लेबनान में मंगलवार को उस समय सनसनी मच गई, जब एक के बाद एक बड़े पैमाने पर पेजर में ब्लास्ट होने शुरू हो गए. किसी के जेब में तो किसी के हाथ में ही पेजर फट गया. इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है.