मैक्सिको: भूस्खलन में 38 की मौत

भीषण तूफान के अलर्ट के बाद मैक्सिको में हुए भूस्खलन में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं. राज्य सरकार ने कल कहा कि मैक्सिको के मध्य पेबला राज्य में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए जिस वजह से 28 लोग मारे गए हैं. इनमें से कम से कम 15 लोग नाबालिग हैं.

Advertisement
भूस्खलन से भारी तबाही भूस्खलन से भारी तबाही

सबा नाज़ / BHASHA

  • पेबला,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

भीषण तूफान के अलर्ट के बाद मैक्सिको में हुए भूस्खलन में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं. राज्य सरकार ने कल कहा कि मैक्सिको के मध्य पेबला राज्य में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए जिस वजह से 28 लोग मारे गए हैं. इनमें से कम से कम 15 लोग नाबालिग हैं.

राज्य के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में ऐसी ही परिस्थितियों में 10 अन्य लोग मारे गए . पेबला की सरकार ने कहा कि हुआउचिनांगो शहर में आम तौर पर जितनी बारिश पूरे महीने में होती है, वह महज पिछले 24 घंटे में हो गई है.

Advertisement

सरकार ने कहा कि पहाड़ टूटा और वह पास के गांव पर जा गिरा. इस घटना में आठ नाबालिगों समेत 11 लोग मारे गए. पेबला में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 200 लोग बेघर हो चुके हैं. वेराक्रूज में नदियां बारिश के पानी के कारण भर गई हैं और दर्जनों परिवारों को निकाला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement