'रूसी राष्ट्रपति बिल्कुल ठीक...' पुतिन के बॉडी डबल पर क्रेमलिन ने दिया ये जवाब

कुछ पश्चिमी मीडिया आउटलेट्स की तरफ से पुतिन की सेहत को लेकर कुछ खबरें प्रसारित की गई थीं. इसमें कहा गया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह अपने कमरे की फर्श पर गिरे पाए गए. लेकिन अब इस दावे को रूस तरफ से खारिज कर दिया गया है.

Advertisement
रूस के राष्ट्रपति पुतिन (फाइल फोटो) रूस के राष्ट्रपति पुतिन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • क्रेमलिन,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत के बारे में मंगलवार को फैली अफवाहों को क्रेमलिन ने खारिज कर दिया है. पत्रकारों के साथ एक ब्रीफिंग के दौरान, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पुतिन के सेहतमंद होने की जानकारी देते हुए उन दावों का खंडन किया कि राष्ट्रपति बॉडी डबल्स का उपयोग करते हैं. उन्होंने हंसते हुए इसे बेतुका करार दिया.

Advertisement

रिपोर्टर्स ने रूसी टेलीग्राम चैनल की एक असत्यापित रिपोर्ट के आधार पर पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की, जिसे कुछ पश्चिमी मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रसारित किया गया था, जिसमें बताया गया था कि राष्ट्रपति को रविवार शाम को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य घटना का अनुभव हुआ था.

दरअसल, कुछ पश्चिमी मीडिया आउटलेट्स की तरफ से पुतिन की सेहत को लेकर कुछ खबरें प्रसारित की गई थीं. इसमें कहा गया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह अपने कमरे की फर्श पर गिरे पाए गए. इसका दावा क्रेमलिन के एक अंदरूनी सूत्र द्वारा चलाए जा रहे टेलीग्राम चैनल के पोस्ट में किया गया था. लेकिन अब इस दावे को रूस तरफ से खारिज कर दिया गया है.

बता दें कि 2022 के बाद से कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पुतिन (71) कैंसर और पार्किंसंस सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. हालांकि  क्रेमलिन ने लगातार ऐसी अफवाहों का खंडन किया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने अप्रैल में कैंसर की अफवाहों को "काल्पनिक और झूठ" कहकर खारिज कर दिया था. 

Advertisement

सितंबर में, एक रूसी टेलीग्राम चैनल पर 'जेड-ब्लॉगर' पॉज़्डन्याकोव की एक पोस्ट ने पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में फिर से चर्चा शुरू कर दी थी. पुतिन की तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा गया था, "भगवान, आप हमें मत छोड़िए. भगवान से प्रार्थना है कि आप जीवित और स्वस्थ हों."

2020 के एक इंटरव्यू के दौरान, पुतिन ने बॉडी डबल्स के उपयोग के बारे में जारी अटकलों के बारे में चर्चा की. उन्होंने इसका खंडन करते हुए स्वीकार किया था कि उन्हें सुरक्षा उद्देश्यों के लिए अतीत में इस तरह का उपयोग करने का विकल्प पेश किया गया था. वहीं इस साल अप्रैल में, पेस्कोव ने बॉडी डबल्स की धारणा को "एक और झूठ" कहकर खारिज कर दिया और पुष्टि की कि पुतिन बिल्कुल फिट हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement