कश्मीर पर बोला अमेरिका- भारत-पाक दोनों कहेंगे तभी मध्यस्थता करेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की अपनी अपील फिर से दोहराई है. हालांकि अमेरिका ने कहा कि अगर दोनों देश भारत और पाकिस्तान कहेंगे, तभी ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-IANS) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-IANS)

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की अपनी अपील फिर से दोहराई है. हालांकि अमेरिका ने कहा कि अगर दोनों देश भारत और पाकिस्तान कहेंगे, तभी ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे.

अमेरिका ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.26 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. इससे पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के हालात पर हम बारीकी से नजर रख रहे हैं. हम दोनों से शांति और संयम बरतने की सलाह भी दे रहे हैं. इस हफ्ते ट्रंप और मोदी की मुलाकात में कश्मीर का मसला उठ सकता है.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से पहले अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप प्रशासन कश्मीर के हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है. हम शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना एक आंतरिक मामला था और साथ ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी.

बहरहाल, इसमें कोई शक़ नहीं कि पिछले सात दशकों से भारत औऱ पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर आमने सामने हैं. हमने बातचीत भी की, जंगें भी लड़ीं, ज़ख्म भी खाए और ज़ख्म दिए भी. मगर कश्मीर के मुद्दे पर कभी किसी तीसरे की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की.

Advertisement

लेकिन पाकिस्तान के मौजूदा हालात ऐसे हैं कि उसे अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अमेरिका का साथ चाहिए और अमेरिका को दुनिया के सामने अपनी चौधराहट दिखाने का बहाना. इसी बहाने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कश्मीर के मसले में कूद पड़े. अब सवाल ये कि बेगानी शादी में आख़िर अब्दुल्ला बेवजह दीवाना क्यों हुआ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement