मोदी के बाद ट्रंप ने की इमरान से बात, LoC पर शांति बनाए रखने की अपील

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान से फोन पर बात की. उससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी से करीब आधे घंटे तक बात हुई.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

हमजा आमिर

  • इस्लामाबाद,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर नीति से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बेचैन हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान से फोन पर बात की. उससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी से करीब आधे घंटे तक बात हुई, जिसमें मोदी ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई. ट्रंप ने दोनों देशों के पीएम से एलओसी पर शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी की 30 मिनट तक बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी बातचीत में बिना पाकिस्तान का नाम लिए जमकर निशाना साधा. इमरान खान का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि कुछ क्षेत्रीय नेता भारत के खिलाफ अति उग्र बयान दे रहे हैं और ये क्षेत्रीय शांति के लिए ठीक नहीं है. सीमा पार आतंकवाद को हम हर कीमत पर रोकेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-साफ कह दिया सीमापार आतंकवाद को रोकना ही होगा. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम इमरान खान से बात की. शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि ट्रंप और अमेरिका कश्मीर मसले में अपनी भूमिका निभाएंगे. भले ही राष्ट्रपति ट्रंप के फोन से पाकिस्तान ने राहत की सांस ली हो लेकिन भारत साफ-साफ कह चुका है कि कश्मीर पर तीसरा पक्ष कबूल नहीं.

Advertisement

एक हफ्ते के अंदर ट्रंप और इमरान खान के बीच यह दूसरी बातचीत है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान को कश्मीर में तनाव घटाने पर बल देने का सुझाव दिया. राष्ट्रपति ने इमरान खान को भड़काऊ बयानबाजी से भी बचने का आग्रह किया. बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप और इमरान खान ने दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने और व्यापार सहित कई मुद्दों पर मजबूती से आगे बढ़ने पर जोर दिया.

दूसरी ओर भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच दक्षिण एशिया में आतंक मुक्त माहौल कायम करने और इसके लिए मिलजुल कर काम करने पर विस्तृत बातचीत हुई. सीमा पार आतंकी गतिविधियों को कम करने के लिए भी दोनों नेताओं ने एक दूसरे से सहमति जताई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement