Karachi Terror Attack: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चारों आतंकी ढेर, छह नागरिकों की भी मौत

कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ है. सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में चार आतंकी घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की.

Advertisement
 पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला (फोटो- Reuters) पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला (फोटो- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

  • ग्रेनेड हमला करके घुसे थे आतंकी
  • जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी ढेर

कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ. Ary न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में चार आतंकी घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की. फिलहाल, चारों आतंकियों को मार गिराया गया है. आतंकियों की फायरिंग में छह लोगों के मारे जाने की खबर है.

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, चारों आतंकी मार गिराए गए हैं. जियो न्यूज से बात करते हुए कराची के इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और सभी आतंकियों को मार गिराया गया है. रेंजर्स और पुलिस के जवान इमारत के अंदर घुस गए हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

कराची हमलाः पुलिस अफसरों की ड्रेस में थे आतंकी, पहले किया था ग्रेनेड हमला

कराची के आईजी का कहना है कि हमलावरों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों के कपड़े पहने हुए थे, जो वो ऑफ ड्यूटी पर पहनते हैं. आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला किया और एक बैग ले जा रहे थे, जिसमें संभवत: विस्फोटक हो सकता है.

कैसे हुआ आतंकी हमला

आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए इमारत में घुस गए. इस फायरिंग के दौरान एक पुलिस अफसर और एक सिक्योरिटी गार्ड के घायल होने की खबर है. मौके पर पुलिस और रेंजर्स के जवान के पहुंच गए हैं.

PAK के कारोबार का हब है कराची स्टॉक एक्सचेंज, पार्किंग से घुसकर आतंकियों ने किया हमला

Advertisement

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के आस-पास के इलाके को खाली करा लिया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही स्टॉक एक्सचेंज में फंसे कर्मचारियों को पीछे के दरवाजे से निकाल लिया गया है.

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के डायरेक्टर अबीद अली हबीब ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंज के अंदर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. आतंकी पार्किंग एरिया से घुसे थे और सभी लोगों पर फायरिंग कर रहे थे. आतंकवादियों ने रेलवे ग्राउंड पार्किंग क्षेत्र में घुसकर स्टॉक एक्सचेंज के मैदान के बाहर गोलीबारी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement