'Kamala, you are fired', कचरे के ट्रक पर छिड़ी बहस के बीच चुनावी रैली में बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में व्हाइट हाउस की दौड़ में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. उससे पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक-दूसरे पर हमलावर हैं. बुधवार को दोनों उम्मीदवारों ने विस्कॉन्सिन में चुनावी रैलियां कीं. ट्रंप रैली स्थल पर सफाई कर्मचारी के कपड़े पहनकर पहुंचे और वे कूड़ा उठाने वाले ट्रक में सवार होकर रैली में गए.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है.

aajtak.in

  • फिलाडेल्फिया,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. यहां की सियासत में कचरे के ट्रक को लेकर बहस छिड़ी है. इस बीच, रिपबल्किन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चुनावी रैली में डेमोक्रैट्स की कैंडिडेट कमला हैरिस पर जबरदस्त हमला बोला है. ट्रंप ने कहा, कमला, तुम्हें निकाल दिया गया है'. 

CNN के ताजा सर्वे से पता चला है कि मिशिगन और विस्कॉन्सिन में कमला हैरिस ने मामूली बढ़त हासिल की है, जबकि पेंसिल्वेनिया में कमला और ट्रम्प के बीच बराबरी है. मिशिगन में मुकाबला कड़ा है. वहां हैरिस 48 प्रतिशत अंकों के साथ आगे हैं, जबकि ट्रंप 43 प्रतिशत अंकों के साथ ज्यादा पीछे नहीं हैं. विस्कॉन्सिन में हैरिस को 51 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है और ट्रंप ने 45 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल किया है. पेंसिल्वेनिया में दोनों को बराबर 48 फीसदी लोग समर्थन दे रहे हैं.

Advertisement

अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव

मंगलवार (5 नवंबर) को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है. इस चुनाव में जीतने वाला शख्स व्हाइट हाउस से देश का नेतृत्व करेगा. शुरुआती मतदान में अब तक छह करोड़ लोग मतदान कर भी चुके हैं. चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 538 चुनावी वोटों में से 270 वोट वोट हासिल करने होंगे.

ट्रंप ने कमला पर किया तीखा हमला

व्हाइट हाउस की दौड़ जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तो ट्रम्प के हमले भी तीखे होते जा रहे हैं. बुधवार को उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन की कचरा वाली टिप्पणी के बहाने कमला हैरिस पर तीखा हमला किया. 

कचरे का ट्रक लेकर रैली में पहुंचे ट्रंप

बुधवार को डोनाल्ड खुद कचरा जैकेट पहने दिखे और कूड़े के डंप ट्रक को लेकर विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे इलाके में आयोजित रैली स्थल पर पहुंच गए. कचरा ट्रक को ट्रंप के चुनावी अभियान के लोगो, झंडे और अमेरिकी झंडे से ढका गया था, जबकि ट्रंप खुद वाहन की अगली सीट पर बैठे थे और चमकीले सुरक्षा जैकेट पहने हुए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका में कचरे का ट्रक चलाते नजर आए डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन को दिया करारा जवाब

'कमला राष्ट्रपति बनने लायक नहीं...'

ट्रंप ने वहां अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा, जो बाइडेन और कमला को मेरा जवाब बहुत सीधा-सा है. अगर आप अमेरिकी नागरिकों से प्यार नहीं करते हैं तो आप अमेरिका का नेतृत्व नहीं कर सकते. यह सच है. अगर आप अमेरिकी लोगों से नफरत करते हैं तो आप राष्ट्रपति नहीं बन सकते. मेरा कचरा उठाने वाला ट्रक जो बाइडन के सम्मान में है. बाइडन का बयान बहुत अपमानजनक है.

कमला, यू आर फायर्ड...

ट्रंप का कहना था कि कमला चुनावी दौड़ से बाहर हो गई हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'कमला, यू आर फायर्ड.' आपका खेल खत्म हो चुका है. रैली से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से भी बात की. उन्होंने कहा, आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है. उन्होंने कहा, जो बाइडेन के लिए यह बयान देना वास्तव में अपमानजनक है.

बाइडेन ने ट्रंप समर्थकों को बताया था 'कचरा'

दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को 'कचरा' कह दिया था, जिसके बाद अमेरिकी की राजनीति में कचरे को लेकर बहस छिड़ गई. इससे पहले कमला हैरिस ने बाइडेन की 'कचरा' टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया था और कहा था कि वह वोट देने के आधार पर किसी की भी आलोचना करने से पूरी तरह असहमत हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैरिस ने ट्रंप को कह दिया फासिस्ट, क्या हैं इसके मायने, क्या चुनाव के दौरान लगाए गए आरोपों पर कार्रवाई मुमकिन?

कमला ने बाइडेन के बयान से बना ली थी दूरी

कमला ने कहा था, मैं अपने आप में ईमानदार हूं. मेरा कहना है कि जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति चुनी जाऊंगी तो मैं सभी अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करूंगी, जिनमें वे लोग भी शामिल होंगे, जो मुझे वोट नहीं देते हैं और मैं उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को भी पूरा करूंगी.

कमला ने लोगों को ट्रंप को लेकर आगाह भी किया. उन्होंने कहा, अगर ट्रंप चुने गए तो वो पहले दिन ही अपने दुश्मनों की सूची के साथ दफ्तर में एंट्री करेंगे.

कमला हैरिस ने विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें वह छोटे व्यवसायों पर टैक्स में कटौती करने और परिवारों के लिए स्वास्थ्य देखभाल कवरेज का विस्तार करने की योजना भी शामिल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शुरुआती वोटिंग में 59 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शुरुआती कुल संख्या में से 31,018,125 वोट व्यक्तिगत रूप से डाले गए और 27,952,363 वोट मेल के जरिए डाले गए.

जो बाइडेन ने क्या बयान दिया, जिस पर विवाद हो गया?

Advertisement

दरअसल, कुछ दिन पहले एक हास्य कलाकार ने डोनाल्ड ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको की तुलना 'कचरे के द्वीप' से की थी. मंगलवार को बाइडेन ने मजाकिया अंदाज में अपनी बात रखना शुरू किया और चुनाव प्रचार के दौरान कहा, मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उनकी रैली में एक वक्ता ने प्यूर्टो रिको को 'कूड़े का तैरता हुआ द्वीप' कहा था. खैर, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं. मैं उस प्यूर्टो रिको वासी को नहीं जानता. जिस प्यूर्टो रिको को मैं जानता हूं वह मेरे गृह राज्य डेलावेयर में है और वहां के लोग अच्छे, सभ्य, सम्माननीय हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement