बिल गेट्स को पछाड़ कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस

मोइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे. ई-कॉमर्स रिटेल कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने उन्हें पछाड़ दिया है.

Advertisement
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के मालिक जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स

साद बिन उमर

  • न्यूयॉर्क,
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मोइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिग गेट्स अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे. ई-कॉमर्स रिटेल कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने उन्हें पछाड़ दिया है.

फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बेजोस के पास इस वक्त 90.6 अरब डॉलर की संपत्ति है, जबकि गेट्स की संपत्ति 90 अरब डॉलर है. बेजोस की संपत्ति में यह इजाफा उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत में आई उछाल के चलते हुआ है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में अमेजन के शेयर की कीमत 1.3 फीसद बढ़कर 1,065.92 डॉलर के स्तर पर पहुंच गए. ऐसे में कंपनी के 17 फीसदी शेयर के मालिक बेजोस की कुल संपत्ति 90.6 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई.

बता दें कि ब्लूमबर्ग के इंडेक्स में माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक 61 वर्षीय बिल गेट्स मई 2013 से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे. वहीं इस साल मार्च में बेजोस दुनिया के रईसों की इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement