Japan Earthquake: चलती बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा... भूकंप से हिला जापान, सामने आईं तबाही की तस्वीरें

Japan Earthquake: जापान में भूकंप आने के बाद सुरक्षा के लिहाज से कई कदम उठाए जा रहे हैं. जापान की ईस्ट निप्पॉन कंपनी के मुताबिक कई एक्सप्रेसवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. इसमें ओसाकी का तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी का प्रीफेक्चर और सोमा, फुकुशिमा का जोबन एक्सप्रेसवे शामिल है.

Advertisement
भूकंप से जापान में चलती बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी भूकंप से जापान में चलती बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • भूकंप के चलते कई इलाकों की सड़कों में आई दरारें
  • सुनामी के अलर्ट से जापान के लोग चिंतिंत

Japan Earthquake: जापान की राजधानी टोक्यो के नजदीक बुधवार रात आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई है. भूकंप के चलते 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 88 घायल हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां एक बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. इस बार आया भूकंप सामान्य से कहीं ज्यादा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई थी. रात 8.06 बजे (जापान में 11.30) आए भूकंप का केंद्र टोक्यो से 297 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बताया गया.

Advertisement

जापान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर गहराई में था. जापान के मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में भूकंप के झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गए. दोनों प्रांतों में लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है. फुकुशिमा में ही भूकंप के चलते 2 लोगों की मौत हुई है.

जापान में आए भूकंप के कारण बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई. (फोटो- एएफपी)
फुकुशिमा में भूकंप के बाद कई इलाकों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. (फोटो-रॉयटर्स)

जापान की बुलेट ट्रेन ऑपरेटर कंपनी के मुताबिक तोहोकू में बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. ट्रेन में उस वक्त 100 यात्री सवार थे. हालांकि उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ. जापान की ईस्ट निप्पॉन कंपनी के मुताबिक कई एक्सप्रेसवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. इसमें ओसाकी का तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी का प्रीफेक्चर और सोमा, फुकुशिमा का जोबन एक्सप्रेसवे शामिल है.

Advertisement
भूकंप के बाद उत्तरी जापान का ये मॉल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. (फोटो-एएफपी) 
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि शॉपिंग मॉल में सामान सेल्फ से नीचे गिरने लगा. (फोटो-रॉयटर्स)

भूकंप के झटकों के बाद जापान की राजधानी टोक्यो में 20 लाख घरों में अंधेरा छा गया. टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से एएफपी ने बताया कि जापान में भूकंप के बाद टोक्यों अंधेरे में डूब गया. भूकंप के इन झटकों के जापान के लोगों को 2011 का दौर याद दिला दिया. 11 मार्च साल 2011 का दिन जापान के लिए अभूतपूर्व दुर्घटना वाला दिन रहा था. इस दिन 9 की मात्रा का भूकंप उत्तरपूर्वी जापान के तट पर आया, जिससे निकली सुनामी (Tsunami) ने हजारों लोगों की जान ले ली थी. इस हादसे आज भी जापान उबर नहीं पाया है. इन भूकंप के झटकों में 18 हजार लोगों की मौत हुई थी.

भूकंप का सबसे ज्यादा असर फुकुशिमा में देखा गया. यहां लोगों के घरों के सामान तक नीचे गिर गए. (फोटो-रॉयटर्स)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement