डोनाल्ड ट्रंप ने फिर रखा मध्यस्थता का प्रस्ताव, भारत अपने रुख पर बरकरार

जम्मू कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है. कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि वो जो कर सकते हैं करेंगे.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

  • जम्मू कश्मीर पर ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश
  • मध्यस्थता पर भारत अपने पहले के रुख पर बरकरार

जम्मू कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है. कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर ट्रंप ने कहा है कि वो जो कर सकते हैं वो करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के साथ कश्मीर मुद्दे पर बात की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के नेताओं के साथ कश्मीर पर चर्चा की है और मध्यस्थता की पेशकश की है.

Advertisement

ट्रंप ने कहा, 'पाकिस्तान और भारत के संबंध में हमने कश्मीर के बारे में बात की. मैं जो भी मदद कर सकता हूं, उसकी मैंने पेशकश की, चाहे वह मदद मध्यस्थता ही क्यों न हो. मैं जो कर सकता हूं वह करूंगा, क्योंकि वे बहुत गंभीर मोड़ पर हैं और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा.'

वहीं ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि मध्यस्थता को लेकर भारत पहले ही अपनी स्थिति साफ कर चुका है. रवीश कुमार ने कहा, 'कल भी उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को किसी भी तरह की मध्यस्थता के लिए सहमत होना चाहिए. हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, यह पहले ही प्रधानमंत्री की ओर से बताई जा चुकी है. यह स्थिति अब भी बनी हुई है.'

Advertisement

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता करने की बात कही हो. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने भाषण से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं.

मंगलवार को भाषण से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है, जहां तक पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करना चाहता है, मैं चाहता हूं कि मैं मदद करूं. लेकिन तभी, जब वे इसके लिए तैयार हों. उन दोनों के अलग-अलग विचार हैं. मैं इस पर बहुत चिंतित हूं.'

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को द्विपक्षीय बातचीत की थी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार को बातचीत की थी. उन्होंने पीएम मोदी के साथ ह्यूस्टन में रविवार को 'हाउडी मोदी' समारोह में भी मंच साझा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement