कश्मीर मसले पर मुंह की खाने के बाद इमरान खान ने लिया एनआरसी का सहारा

असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी परेशानी होनी भी शुरू हो गई है. कश्मीर मुद्दे पर हर जगह मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान को एनआरसी का मुद्दा याद आ गया है. 

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो-IANS) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

  • हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान को एनआरसी याद आया
  • इमरान बोले-मोदी सरकार द्वारा मुस्लिमों की सफाई चिंता का विषय

असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी परेशानी होनी भी शुरू हो गई है. कश्मीर मुद्दे पर हर जगह मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान को एनआरसी का मुद्दा याद आ गया है.

Advertisement

इमरान खान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मुस्लिमों की सफाई पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है. इमरान ने कहा कि कश्मीर पर भारत सरकार का जबरन कब्जा मुस्लिमों को टारगेट करने की पॉलिसी के तहत हुआ है.

गौरतलब है कि असम में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई. इसमें करीब 19.07 लाख आवेदकों को बाहर रखा गया है.

एनआरसी के राज्य समन्वयक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 3,30,27,661 लोगों ने एनआरसी में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement