भारत ने ईरान के चंगुल में फंसे 17 नागरिकों को छोड़ने की मांग की, इजरायल पर हमले को लेकर कही ये बात

जयशंकर ने X पर कहा कि ईरानी विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन से बात की. एमएससी एरीज़ के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. लगातार बढ़ रहे तनाव को कम करने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के महत्व पर जोर दिया.

Advertisement
ईरान ने इजरायल के जहाज को कब्जे में ले लिया है, इस पर 17 भारतीय भी सवार थे ईरान ने इजरायल के जहाज को कब्जे में ले लिया है, इस पर 17 भारतीय भी सवार थे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:44 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से बात की. साथ ही ईरान द्वारा कब्जे में लिए गए इजरायली जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिकों की रिहाई की मांग की. फोन पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने ईरान-इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी को लेकर तनाव से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया.

Advertisement

बता दें कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज स्ट्रेट से गुजर रहे इजरायल के एक जहाज MSC Aries को कब्जे में लिया था. यह जहाज लंदन की जोडियक मैरिटाइम है, जो इजरायल के अरबपति आइल ओफेर के जोडियक ग्रुप का है. यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक बंदरगाह से रवाना हुआ था. इस घटना के बाद से ही भारत मालवाहक जहाज पर सवार भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ईरान के संपर्क में है.

जयशंकर ने X पर कहा कि ईरानी विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन से बात की. एमएससी एरीज़ के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई का मुद्दा उठाया.  उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. लगातार बढ़ रहे तनाव को कम करने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के महत्व पर जोर दिया. साथ ही संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी है.

Advertisement

अपनी प्रतिक्रिया में भारत ने स्थिति को तत्काल कम करने का आह्वान किया और कहा कि क्षेत्र में उसके दूतावास क्षेत्र में भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है. जानकारी के मुताबिक अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ फोन पर बातचीत में जयशंकर ने ईरान और इजरायल के बीच शत्रुता पर चर्चा की है.

वहीं, एमएससी (मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी) ने कहा कि वह चालक दल के 25 सदस्यों की भलाई और जहाज की वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. 

ईरानी कार्रवाई के कुछ घंटे बाद व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि जहाज के चालक दल में भारतीय, फिलिपिनो, पाकिस्तानी, रूसी और एस्टोनियाई नागरिक शामिल थे.  बता दें कि ईरान ने 1 अप्रैल को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर एक संदिग्ध इजरायली हमले के जवाब में सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागकर इजरायल पर अपना पहला सीधा हमला किया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement