अबकी बार नहीं बचेगा मसूद! UNSC में ये 10 सबूत पेश करेगा भारत

Jaish e mohammed masood azhar जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए भारत UNSC में कई सबूत पेश करेगा. भारत की ओर से पूरा डोजियर तैयार किया गया है.

Advertisement
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने के लिए भारत ने अबकी बार पूरी तैयारी की है. पहले कई बार ऐसा हुआ है कि चीन सबूत ना होने का बहाना बना कर अपना वीटो पावर का इस्तेमाल मसूद अजहर के हक में करता है, लेकिन इस बार उसके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा. क्योंकि भारत कई ऐसे सबूत UNSC में रखने वाला है जो मसूद अजहर की मुश्किलें बढ़ाएंगे. पढ़ें भारत UNSC में किन सबूतों को पेश करेगा.

Advertisement

1.    पुलवामा आतंकी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के उस भाषण को सबूत के तौर पर दिया जाएगा जिसमें वह आदिल अहमद डार की तारीफ कर रहा है. आदिल अहमद डार ने ही पुलवामा में हमला किया था.

2.    इसके अलावा अल कलाम में छपे इस लेख को भी पेश किया जाएगा जिसमें मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ और साले युसुफ अजहर के बालाकोट कैंप में होने की पुष्टि की गई थी. बालाकोट कैंप को ही भारत ने अपनी एयरस्ट्राइक में ढेर किया था.

3.    मसूद अजहर के भाषणों के ऑडियो, वीडियो क्लिप भी सबूत के तौर पर रखे जाएंगे. इनमें वह बालाकोट कैंप में आए नए आतंकियों को भड़काऊ भाषण दे रहा है.

4.    पुलवामा आतंकी हमले को लेकर डोजियर भी पेश किया जाएगा, जिसमें पुख्ता सबूत हैं कि इसकी साजिश जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तानी जमीन से ही रची थी.

Advertisement

5.    एक डोजियर इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान को सौंपा जा चुका है. जो कि इस बात की पुष्टि करता है कि भारत ने इससे पहले भी कार्रवाई की अपील की थी.

6.    एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें पुलवामा आतंकी हमले का हमलावर आदिल अहमद डार पुलवामा को लेकर बातें कर रहा है और हमले में जैश-ए-मोहम्मद का ही हाथ थी.

7.    जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान के फोन इंटरसेप्ट को भी सबूतों में साझा किया गया है. कामरान को भारतीय सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था. कामरान एक पाकिस्तानी आतंकी था, जो कि पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड में से एक था.

8.    पुलवामा आतंकी हमले में जिस सज्जाद भट्ट की भी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसकी भी जानकारी दी गई है. सज्जाद भट्ट जैश ए मोहम्मद का ही आतंकी है.

9.    सज्जाद भट्ट का एक पोस्टर भी इन सबूतों में दिया गया है जिसमें वह युवाओं को जैश के साथ जुड़ने की अपील कर रहा है.

10.    जैश-ए-मोहम्मद ने किस तरह पुलवामा आतंकी हमले की योजना बनाई और उसके कहां-कहां पर आतंकी अड्डे हैं इन सभी बातों का जिक्र UNSC को सौंपे जा रहे डोजियर में दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement