इस्तांबुल में सिसली जिले के डिप्टी मेयर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. गोली उनके सिर पर लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
तुर्की मीडिया के मुताबिक, हमलावर डिप्टी मेयर केमिल कैंडस के ऑफिस में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली मेयर के सिर पर लगी है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तुर्की मीडिया इस घटना को शुक्रवार को सेना की तरफ से तख्तापलट की कोशिश से जोड़कर भी देख रही है, जिसमें 200 लोग मारे गए थे.
अंजलि कर्मकार