हज्जा-अल-मंसूरी ने स्पेस स्टेशन के लिए की 1400 घंटे की ट्रेनिंग
3 सितंबर 2018 को, यूएई ने पहले दो अमीराती अंतरिक्ष यात्रियों, हज्जा अल मंसूरी और सुल्तान-अल-नेयादी के नामों की घोषणा की थी. इसके बाद इनकी एक साल तक ट्रेनिंग चली. इन एस्ट्रोनॉट्स ने 90 से अधिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई की और 1,400 से अधिक घंटे की ट्रेनिंग ली. दुबई के क्राउन प्रिंस और मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र के अध्यक्ष शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान; यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान को समर्पित किया.
क्राउन प्रिंस ने कहा यह उपलब्धि अरब के ज्ञान-विज्ञान का सम्मान है
क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा कि यह उपलब्धि अरब के ज्ञान-विज्ञान के ऐतिहासिक योगदान की याद दिलाती है, जो आज भी दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों और वैज्ञानिक संस्थानों में पढ़ाया जा रहा है. यह मिशन एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है. देश उन्नत वैज्ञानिक विकास के एक नए चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार है.
2017 में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत हुई, 2 साल में यात्री अंतरिक्ष में भेजा
यूएई के अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम को अप्रैल 2017 में यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शुरू किया था. 6 दिसंबर 2017 को शेख मोहम्मद बिन राशिद ने ट्वीट कर लिखा था कि युवा अमीराती मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र से स्पेस मिशन के लिए पंजीकरण कराएं. हज्जा और सुल्तान भी 4,020 आवेदकों में से एक थे. चयन समिति ने 200 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया था. इनमें से 95 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकोमेट्रिक टेस्ट की सीरीज पास की. इन उम्मीदवारों पर यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर के विशेषज्ञों ने चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक परीक्षण किए गए. अंत में सिर्फ हज्जा-अल-मंसूरी और सुल्तान-अल-नेयादी का अंतिम चयन हुआ.
aajtak.in