जंग के 3 महीने पूरे, इजरायल का दावा- उत्तरी गाजा से हमास का कमांड स्ट्रक्चर नेस्तानाबूद

इजरायल और हमास के बीच जंग को तीन महीने पूरे हो गए हैं. अब इजरायल सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि हमने हमास के कमांड स्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है. अब हम अपने अगले लक्ष्य को हासिल करने के लिए गाजा पट्टी के सेंटर और दक्षिण में हमास के खात्मे की योजना पर काम कर रहे हैं

Advertisement
 इजरायल का दावा- उत्तरी गाजा से हमास का कमांड स्ट्रक्चर नेस्तानाबूद. (फाइल फोटो) इजरायल का दावा- उत्तरी गाजा से हमास का कमांड स्ट्रक्चर नेस्तानाबूद. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • यरूशलम,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कमांड ढांचे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. इस क्षेत्र में सेना ने लगभग आठ हजार आतंकवादियों का खात्मा कर दिया है. अब इजरायली सेना ने सेंट्रल और साउथ गाजा इलाके में हमास के खात्मे का लक्ष्य रखा है.

'उत्तरी गाजा से मिले हथियार और दस्तावेज'

इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी शनिवार ने बताया, इजरायली सुरक्षा बलों ने उत्तरी गाजा में हमास के सैन्य ढांचे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. अब इस इलाके में आतंकी छिटपुट रूप में बिना कमांडरों के हिंसा कर रहे हैं. हमने इस इलाके से हजारों हथियार और लाखों दस्तावेज भी जब्त किए हैं. अब हम अपने अगले लक्ष्य को हासिल करने के लिए गाजा पट्टी के सेंटर और दक्षिण में हमास के खात्मे की योजना पर काम कर रहे हैं.

'भीड़भाड़ और शरणार्थी शिविर में छिपे हैं आतंकी'

मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास को खत्म करने के सैन्य प्रयासों के बारे में बोलते हुए कहा कि हम अपने इस लक्ष्य को अलग तरीके से हासिल करेंगे. मध्य गाजा पट्टी में शरणार्थी शिविर और भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकवादियों से भरे हुए हैं, जबकि साउथ के शहरी इलाके में खान यूनिस का अंडरग्राउंड के बड़ा नेटवर्क है.

Advertisement

7 अक्टूबर से शुरू हुआ था युद्ध

इजरायल अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला करने के बाद इजरायल ने आतंकी ठिकानों पर हमला शुरू हुआ, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 240 को बंधक बना लिया गया था. अभी भी हमास ने 132 लोगों को बंधक बनाया हुआ है.

हमास द्वारा गाजा में चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल सेना द्वारा हमास को खत्म करने के उद्देश्य से की गई बमबारी और जमीन पर सेना की कार्रवाई में शनिवार तक कम-से-कम 22,722 लोग मारे गए हैं. उन्होंने दावा किया कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. इस इलाके में 2.3 मिलियन लोग रहते थे, जिसे उन्होंने तबाह कर दिया. उन्होंने बताया कि 24 घंटों के दौरान गाजा में कम से कम 122 फिलिस्तीनी मारे गए और 256 अन्य घायल हो गए.

युद्धविराम का नहीं किया ऐलान

दिलचस्प बात है कि ये हमले तब हो रहे हैं, जब दुनिया के दबाव में आकर इजरायल ने गाजा के कुछ इलाकों से अपने फौजियों को वापस बुलाना शुरू किया है. लेकिन युद्ध विराम को कोई ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement