ईरानी न्यूक्लियर साइट्स पर हमले की चाहत रखने वाले इजरायल के नए रक्षा मंत्री काट्ज कौन हैं?

इजरायल के नए रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा, "सबसे अहम मकसद को हासिल करने यानी इजरायल पर मंडरा रहे विनाश के खतरे को खत्म करने और हटाने का अच्छा मौका है. आज, बड़े राष्ट्रीय और रक्षा प्रतिष्ठान की आम सहमति है कि हमें ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम को सुरक्षा और कूटनीतिक मोर्चे पर फेल करने की जरूरत है."

Advertisement
इजरायल के नए डिफेंस मिनिस्टर कैट्ज (तस्वीर: रॉयटर्स) इजरायल के नए डिफेंस मिनिस्टर कैट्ज (तस्वीर: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

इजरायल (Israel) के नए रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज (Yisrael Katz) ने कहा कि ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर हमला करने के लिए डिप्लोमेटिक, ऑपरेशनल और सामरिक स्थिति पहले कभी इतनी मुमकिन, यथार्थवादी और संभावित नहीं रही जितनी कि अब है. कैट्ज ने कहा कि इस साल ईरान पर पिछले दो इजरायली हमले (13-14 अप्रैल और 1 अक्टूबर) यहूदी राज्य पर तेहरान द्वारा बड़े पैमाने पर हमलों के बाद जवाबी हमले थे. इससे यह साफ हो गया है कि इजरायली वायु सेना इस्लामिक गणराज्य की वायु रक्षा प्रणालियों के सबसे उन्नत पहलुओं से भी कितनी बेहतर है.

Advertisement

रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा, "सबसे अहम मकसद को हासिल करने यानी इजरायल पर मंडरा रहे विनाश के खतरे को खत्म करने और हटाने का अच्छा मौका है. आज, बड़े राष्ट्रीय और रक्षा प्रतिष्ठान की आम सहमति है कि हमें ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम को सुरक्षा और कूटनीतिक मोर्चे पर फेल करने की जरूरत है."

कैट्ज के बयान के बावजूद, पूर्व प्रधानमंत्रियों नफ्ताली बेनेट और यायर लैपिड सहित कई अधिकारियों ने 26 अक्टूबर को ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर हमला करने के लिए वायु सेना को बुलाया था. इसके बजाय, सरकार ने वायु सेना को ईरान में लगभग 20 बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन और एयर डिफेंस साइट्स पर हमला करने का आदेश दिया.

कैट्ज की ऑफिस ने इस बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया था कि क्या इजरायल यकीनन ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला करने के लिए तैयार है, क्योंकि सरकार ने 26 अक्टूबर को ऐसा नहीं करने का फैसला लिया था.

Advertisement

'तब तक युद्ध विराम नहीं...'

नए रक्षा मंत्री कैट्ज ने आगे कहा कि हिज्बुल्लाह के साथ तब तक कोई युद्ध विराम नहीं होगा, जब तक कि वह लेबनान में लिटानी नदी के उत्तर में रहने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो जाता. तब तक भी नहीं जब तक कि इजरायल हिज्बुल्लाह के वादे को सैन्य बल के साथ लागू करने का अधिकार हासिल नहीं कर लेता. 

हालांकि, IDF कई साल से सीरिया पर केंद्रित हथियार तस्करी की कोशिशों पर चोट करता रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर एक्शन बहुत देर से शुरू हुआ. इससे हिज्बुल्लाह को अपने रॉकेट शस्त्रागार में करीब 150,000 रॉकेट तक बढ़ाने से नहीं रोका जा सका.

यह भी पढ़ें: लेबनान के बेरूत में इजरायली सेना की बमबारी, 7 बच्चों सहित 23 लोगों की मौत

इजरायल कैट्ज कौन हैं?

कट्टरपंथी इजरायली राजनीतिज्ञ, कैट्ज नेतन्याहू के लंबे वक्त से सहयोगी हैं. उन्होंने 2003 से अब तक तमाम मंत्रालयों का कार्यभार संभाला है. इसमें कृषि, परिवहन, खुफिया, ऊर्जा, वित्त और दो बार विदेश मामले शामिल हैं. कैट्ज का जन्म 1955 में अश्कलोन (Ashkelon) शहर में हुआ था, जो फिलिस्तीनी गांव मजदल (Majdal) के पास ही बसा था, जिसे 1948 के नक्बा (Nakba) में खाली कर दिया गया था.

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1973 में कैट्ज सेना में शामिल हुए, जहां उन्होंने चार साल तक पैराट्रूपर के रूप में काम किया. अपनी छुट्टी के बाद, उन्होंने यरुशलम के हिब्रू विश्वविद्यालय में पढ़ाई की.  उन्होंने 1992 और 1996 में इजरायल की संसद, नेसेट में एक सीट के लिए चुनाव लड़ा लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. साल 1998 में, उन्होंने आखिरकार एक सीट जीती और तब से कई समितियों में काम किया है.

Advertisement

साल 2007 में, इजरायल की पुलिस ने सुझाव दिया कि उन पर राजनीतिक नियुक्तियों के लिए धोखाधड़ी और विश्वासघात का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. उन पर कृषि मंत्री के पद पर रहते हुए धोखाधड़ी करने का आरोप लगा. इसके बाद तत्कालीन अटॉर्नी जनरल द्वारा जांच बंद कर दी गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement