इजरायल की कैद से रिहा होने के बाद फिलिस्तीनी नागरिकों का हुआ भव्य स्वागत, आज बंधकों के तीसरे बैच को रिलीज करेगा हमास

कतर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते के तहत, चार दिनों में 50 इजरायली बंधकों और 150 फ़लस्तीनी क़ैदियों की अदला-बदली की जानी है. इजरायल की कैद से छोड़े गए फिलिस्तीनी नागरिकों का वहां नायकों की तरह स्वागत किया गया.

Advertisement
अस्थायी संघर्ष विराम के तहत हमास द्वारा बंधकों को रेड क्रॉस सदस्यों को सौंप दिया गया. (फोटो: रॉयटर्स) अस्थायी संघर्ष विराम के तहत हमास द्वारा बंधकों को रेड क्रॉस सदस्यों को सौंप दिया गया. (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

इजरायल को रविवार को हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों के तीसरे बैच की एक लिस्ट मिल गई है. इसके बाद उनसे बंदियों के परिवारों को उनके प्रियजनों के आगमन के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल को रविवार को हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों के तीसरे बैच की सूची मिल गई है.इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे कतर ने यह सूची इजरायल को दी है.

Advertisement

हमास ने रिहा किए 17 बंधक

यह चार दिवसीय संघर्ष विराम का तीसरा दिन होगा, कतर ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इसके बाद और भी बंधकों की रिहाई की जाएगी. शनिवार रात बंधकों के दूसरे जत्थे में 17 बंधकों को हमास ने रिहा कर दिया. इनमें 13 इजरायली और चार थाई नागरिक शामिल थे. यह रिहाई गाजा को मानवीय सहायता (युद्धविराम का हिस्सा भी) देने पर हमास द्वारा किए गए अस्थायी संघर्ष विराम में थोड़ी देरी के बाद हुई, जिसे कतर और मिस्र के हस्तक्षेप से दूर किया गया था.

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय का बयान

चार दिनों के दौरान 150 फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों की अदला-बदली की जानी है. इस बीच,इजरायल ने बंधकों के बदले में 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, 'आज रिहा होने वाले बंधकों की एक सूची प्राप्त हो गई है. सुरक्षा अधिकारी सूची की जांच कर रहे हैं. बंधकों और लापता ब्रिगेडियर-जनरल (सेवानिवृत्त) गैल हिर्श, बंधकों के परिवारों को जानकारी दे दी गई है. हमारा अनुरोध है कि मीडिया उचित सावधानी बरतें.आवश्यकतानुसार अतिरिक्त विश्वसनीय जानकारी प्रदान की जाएगी और हमारा अनुरोध है कि आप अफवाहें और अनौपचारिक जानकारी फैलाने से बचें.

Advertisement


इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, रविवार को हमास द्वारा रिहा किए गए 13 इजरायलियों में छह महिलाएं और सात बच्चे और किशोर थे. टेलीवीजन फुटेज में दिखाया गया कि रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के वाहन शनिवार देर रात रफ़ा सीमा पर पहुंचे जब बंधक गाजा छोड़ने की तैयारी कर रहे थे. फिर उन्हें हमास द्वारा रेड क्रॉस टीमों को सौंप दिया गया. प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बाद में 13 बंधकों के इजरायल में हत्ज़ेरिम वायु सेना अड्डे पर पहुंचने पर पहला आधिकारिक वीडियो जारी किया.

बंधक बेटी को मान लिया था मृत

एक 9 वर्षीय आयरिश-इजरायली लड़की का एक वीडियो, जिसके पिता कई हफ्तों तक उसे मरा हुआ मानते थे, उसके साथ फिर से मिलने का वीडियो इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा साझा किया गया था. वीडियो में लड़की को गुलाबी स्वेटर में अपने पिता की बाहों में लिपटते हुए दिखाया गया है. लड़की एक महीने से अधिक समय तक हमास की कैद में रहने के बाद हुए पुनर्मिलन से दोनों बहुत खुश नजर आए.

एमिली उन 13 इजरायली बंधकों में से सात बच्चों और किशोरों में से एक थी, जिन्हें हमास ने अस्थायी संघर्ष विराम के हिस्से के रूप में फिलिस्तीनी कैदियों के साथ अदला-बदली के दूसरे बैच में रिहा किया था.

Advertisement

रिहा फिलिस्तीनी नागरिकों को नायकों की तरह स्वागत

टेलीविज़न फ़ुटेज में दिखाया गया है कि इजरायल द्वारा रिहा किए गए फ़िलिस्तीनी कैदियों का काफी लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है नारेबाजी की जा रही है. कई युवक वाहन की छत पर खड़े थे और भीड़ में से कई लोगों ने हमास के झंडे पकड़ रखे थे और हमास के समर्थन में नारे लगा रहे थे.

रिहा किए गए फिलिस्तीनियों में से एक नूरहान अवाद था, जिसका जेरूसलम के कलंदिया शरणार्थी शिविर में सैकड़ों लोगों ने नायक की तरह स्वागत किया. उन्हें 2016 में इजरायल द्वारा साढ़े तेरह साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जब उसकी उम्र 17 साल थी. उन्होंने एक इजरायली सैनिक को कैंची से मारने का प्रयास किया था.

38 वर्षीय इसरा जाबिस, इजरायल द्वारा रिहा किए गए सबसे प्रमुख फ़िलिस्तीनी कैदियों में से एक थी. 2015 में एक चौकी पर अपनी कार में गैस सिलेंडर में विस्फोट करके एक पुलिस अधिकारी को घायल करने का दोषी ठहराए जाने के बाद उसे 11 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. पत्रकार यरूशलम में उनके घर के बाहर एकत्र हुए थे.

कतर की मध्यस्तता के बाद हुआ संघर्ष विराम

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि अस्थायी संघर्ष विराम में देरी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से बात की. इस बीच, इजरायल ने कहा है कि प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए संघर्ष विराम को एक अतिरिक्त दिन बढ़ाया जा सकता है. बाइडेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ऐसा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement