इजरायल ने हमास के ठिकानों पर की रात भर बमबारी, बैलून लॉन्च के बाद जवाबी कार्रवाई

21 मई के युद्धविराम के बाद इजरायल-हमास के बीच जारी लड़ाई 11 दिनों बाद समाप्त हो गई थी. लेकिन बीते दिन गाजा में फिलिस्तीनियों ने सीमा पार आगजनी वाले बैलून छिटपुट रूप से लॉन्च किए, जिससे इजरायल के कुछ हिस्सों में आग लग गई. 

Advertisement
इजरायल ने किए हवाई हमले (फ़ाइल फोटो) इजरायल ने किए हवाई हमले (फ़ाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास की साइट पर बमबारी की
  • बैलून लॉन्च के बाद किए हवाई हमले

इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में हमास की साइट पर बमबारी की. शुक्रवार (2 जुलाई) को इजरायल की सेना ने कहा कि फिलिस्तीनी एंक्लेव से आगजनी वाले बैलून छोड़े जाने के जवाब में इजरायली विमानों ने रात भर गाजा पट्टी में हमास की साइट पर बमबारी की गई. 

इजरायल के हमलों से फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. हालांकि, इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास, गाजा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया. वहीं हमास की ओर से भी इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. 

Advertisement

बताया गया कि 21 मई के युद्धविराम के बाद इजरायल-हमास के बीच जारी लड़ाई 11 दिनों बाद समाप्त हो गई थी. लेकिन बीते दिन गाजा में फिलिस्तीनियों ने सीमा पार आगजनी वाले बैलून छिटपुट रूप से लॉन्च किए, जिससे इजरायल के कुछ हिस्सों में आग लग गई. 

फिलीस्तीनियों का कहना है कि आगजनी वाले बैलून छोड़ने का उद्देश्य इजरायल पर मई की लड़ाई के दौरान कड़े किए गए तटीय एंक्लेव पर प्रतिबंधों को कम करने के लिए दबाव बनाना है. 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इजरायल द्वारा गाजा पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बैलून लॉन्च में कमी आई थी. लेकिन गुरुवार (1 जुलाई) को गाजा से फिर से बैलून छोड़े गए, जिससे सीमा से लगे इजरायली शहरों के पास आग लग गई. जिसके जवाब में इजरायल ने हवाई हमले किए हैं. 

Advertisement

वहीं, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल के हमलों और गाजा बैलून लॉन्च पर मध्यस्थता के प्रयास तेज कर दिए हैं, हालांकि पहले की तरह अभी मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा है. जानाकारी के मुताबिक, मई की लड़ाई में कम से कम 250 फिलीस्तीनी और 13 इजरायली मारे गए थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement