तो Gaza में दो महीने नहीं दागेंगे मिसाइलें? सभी बंधकों की रिहाई पर सीजफायर के लिए Israel तैयार

इजरायल ने सभी बंधकों की रिहाई के लिए हमास को एक प्रस्ताव भेजा है. इसमें कहा गया है कि अगर सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया जाता है तो 2 महीने तक गाजा में हमले पर रोक लगाई जाएगी. इजरायल ने कतरी और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को समझौते का प्रस्ताव दिया है. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, गाजा में अभी भी 130 से ज्यादा बंधकों को रखा गया है.

Advertisement
इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू. इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू.

aajtak.in

  • जेरूसलम/गाजा,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

दो महीने बाद एक बार फिर इजरायल सीजफायर के प्रस्ताव पर आगे बढ़ गया है. इजरायल ने हमास के लड़ाकों को प्रस्ताव भेजा है और कहा है कि अगर हमारे सभी बंधक की रिहाई कर दी जाती है तो हम गाजा में दो महीने तक सीजफायर के लिए तैयार हैं. यानी गाजा में दो महीने तक मिसाइलें और बम-बारूद के ब्लास्ट की गूंज थम सकती है.

Advertisement

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से युद्ध चल रहा है. सबसे पहले हमास के लड़ाकों ने इजराइल में घुसकर हमले किए थे. इस घटना में करीब 1400 इजराइली नागरिक मारे गए थे. जबकि 240 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 15000 से अधिक लोग मारे गए. अभी भी करीब 137 इजरायली नागरिक हमास के लड़ाकों के कब्जे में हैं. इन नागरिकों को छुड़वाने के लिए इजरायल में लोग सरकार पर दबाव बना रहे हैं.

'कतर और मिस्र के जरिए भेजा गया प्रस्ताव'

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सोमवार को अमेरिकी समाचार आउटलेट एक्सियोस का हवाला देकर बड़ा दावा किया है. इसमें बताया कि इजरायल ने हमास को एक प्रस्ताव दिया है. ये प्रस्ताव मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे कतर और मिस्र के जरिए भेजा गया है. इसमें मल्टी-फेस डील के तहत गाजा में दो महीने तक युद्धविराम घोषित करने पर सहमति दी गई है. 

Advertisement

'सभी बंधकों को रिहा करना होगा'

दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रस्ताव में इजरायल ने शर्त रखी है कि इन दो महीने के सीजफायर के बदले हमास को सभी इजरायली बंधकों को रिहा करना होगा. हालांकि, अब तक ना तो इजरायल, ना ही कतर और ना ही मिस्र ने इसकी पुष्टि की है. अगर हमास के लड़ाके भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हैं तो गाजा में कुछ दिन तक खूनखराबा नहीं हो सकेगा.

'बाइडेन के सलाहकार कर रहे हैं मिस्र और कतर यात्रा'

शांति वार्ता के बारे में यह रिपोर्ट तब आई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार ब्रेट मैकगर्क ने रविवार को मिस्र की यात्रा की और उनके कतर पहुंचने की भी संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली युद्ध कैबिनेट ने हाल ही में फिलिस्तीनी समर्थित समूह हमास के साथ बंधक समझौते के लिए एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कहा जा रहा है कि ये प्रस्ताव हमास द्वारा खारिज किए गए सौदों के पिछले पहलुओं से अलग है. 

'खान यूनिस में इजरायली सेना ने बोला था धावा'

इस बीच, अमेरिका ने सोमवार को इजराइल से अस्पतालों में निर्दोष लोगों, चिकित्सा कर्मचारियों और मरीजों को बचाने का आह्वान किया. दरअसल, खबर आई थी कि इजराइली बलों ने गाजा में पश्चिमी खान यूनिस की ओर बढ़ते हुए एक अस्पताल पर धावा बोल दिया और दूसरे को घेर लिया है. इजरायली सेना पहली बार दक्षिणी गाजा के मुख्य शहर खान यूनिस के पश्चिम में अल-मवासी जिले में पहुंची. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किद्रा ने रॉयटर्स को बताया कि वहां इजरायली सेना ने अल-खैर अस्पताल पर हमला किया और चिकित्सा कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

'सात दिन के सीजफायर में कितने रिहा हुए थे?'

इससे पहले इजरायल और हमास के बीच चार दिन का युद्ध विराम समझौता 24 नवंबर से 30 नंवबर 2023 तक चला था. उसके बाद सीजफायर को दो दिनों के लिए और बाद में और एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया था. इस तरह कुल सात दिन का सीजफायर रहा था.  इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया था. सीजफायर में कतर की अहम भूमिका रही थी. सीजफायर में हमास ने 100 से ज्यादा इजरायली बंधकों को रिहा किया था. इसके बदले में इजरायल ने भी 240 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. इजरायल का कहना था कि उनके 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चे अभी भी हमास ने बंधक बना रखे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement